Cannes में इस एक्ट्रेस ने मीना कुमारी और श्रीदेवी को दिया ऐसा ट्रिब्यूट कि देखती रह गई दुनिया

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:06 AM (IST)

नारी डेस्क: 2024 की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फ़िल्मों में से एक, लापता लेडीज तो आपको याद होगी ही। फ़िल्म में  अभिनय से सबका दिल जीतने वाली नितांशी गोयल ने अब कान्स में भी आकर धमाल मचा दिया।  रेड कार्पेट पर उनका लुक तारीफ के काबिल लगा,  सभी का फोकस गया उनकी चोटी पर जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की झलक देखने को मिली। दिग्गजों को इस तरह का ट्रिब्यूट शायद ही पहले किसी ने दिया होगा। 
PunjabKesari

बता दें कि नितांशी गोयल  IG हैंडल पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलोअर पाने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री भी हैं। वैसे, पिछले साल उनकी फ़िल्म के हिट होने के बाद, उनकी एक मॉर्फ़्ड तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर चलते हुए दिखाया गया था। इस बार वह 78वें कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में डेब्यू किया है। कान्स से उनके दो लुक वायरल हुए हैं जो बेहद ही कमाल हैं।
PunjabKesari

खूबसूरत अभिनेत्री ने पीछे की ओर ट्रेल-बो के साथ तितली के आकार की एक अलंकृत और प्यारी आउटफिट पहनी थी। मोतियों और सेक्विन से बनी, पापा डोंट प्रीच की  इस में ड्रेस में मोतियों से जड़े पैनल वर्क के साथ एक स्वीटहार्ट नेकलाइन थी। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें यह तय करने में 10-15 मिनट लगे कि वह इस ड्रेस को कान्स 2025 में पहनेंगी। नितांशी ने कहा कि उनकी फैशन आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन हैं, और वह वास्तव में कान्स में आलिया भट्ट से टकराना चाहती थीं। खैर, नितांशी का लुक बेहद प्यारा था और ज्यादातर डिज्नी के किरदार जैसा था।

PunjabKesari
नितांशी गोयल का एक और लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे BeAbhika ने शेयर किया है। तस्वीरों में नितांशी को ड्रेप की गई साड़ी में देखा गया, जिसमें बहुत ज़्यादा लेयर्स और 3D वर्क है। इसमें एक बहुत बड़ा ट्रेल भी था, और यह मोनिका और करिश्मा द्वारा जेड द्वारा बनाया गया था। उन्होंने साड़ी को मोतियों से जड़े स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पहना था।

PunjabKesari
नितांशी के लुक का मुख्य आकर्षण उनकी कस्टम-मेड हेयर एक्सेसरी थी, जिसमें मधुबाला, नरगिस, मीना कुमारी, नूतन, वहीदा रहमान, आशा पारेख, वैजयंतीमाला, हेमा मालिनी, रेखा और श्रीदेवी जैसी दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्रियों के छोटे फोटो फ्रेम थे। यह नितांशी का हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपनी अमर छाप छोड़ने वाली अभिनेत्रियों को श्रद्धांजलि देने का तरीका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static