ब्वॉयफ्रेंड काे रिश्ते में चाहिए ''Space'', ताे इन अनाेखे तरीकाें से दें जवाब

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 04:24 PM (IST)

आजकल पति-पत्नी हो या लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले गर्लफ्रैंड-ब्वॉयफ्रैंड हर किसी काे अपने रिश्ते में थाेड़ा सा स्पेस चाहिए हाेता है, ताकि वह खुद के बीच की गलतफहमियाें व मनमुटाव काे कम कर सकें, या फिर अपने रिश्ते काे लेकर काेई खास निर्णय ले सकें। लेकिन कई बार यह दाे लाेगाें के बीच के रिश्ते काे भी खत्म कर सकता है। इसलिए अगर अापका पार्टनर भी अापसे स्पेस की बात कहता है, ताे अाप कुछ इस अंदाज में उन्हें जवाब दे सकते हैं। 

इन तरीकाें से दें उन्हें जवाबः-

- अगर तुम मेरे लिए चांद(Moon) का ट्रिप फंड कर दाे, ताे तुन्हें जितना स्पेस चाहिए, मैं देने काे तैयार हूं। 

- लगता है तुम मेरे साथ पूरा स्पेस घूमना चाहते हाे। इसलिए स्पेस-स्पेस कर रहे हाे। 

- अाप उन्हें एक puppy गिफ्ट कर सकते हैं, जिसका नाम Space हाे। 

- अाप चाहे ताे उन्हें सीधे ताैर पर न भी कह सकते हैं कि वह अापके बिना नहीं रह सकते। 

- अाप उनसे कुछ कदम दूर जाएं और उन्हें बताएं कि देखाें मैंने तुम्हें कितनी स्पेस दे दी है।

- स्पेस का एक मतलब यह भी है कि शायद अापका पार्टनर अापके साथ रहकर खुश नहीं है। इसलिए अाप चाहे ताे स्पेस की बजाय उनसे सीधे ब्रेकअप भी कर सकते हैं। 

- अाप फनी तरीके से उन्हें स्पेस की कुछ तस्वीरें भेजकर परेशान कर सकते हैं। 

- स्पेस की बात पर अाप उन्हें साेफा या रूम से बाहर साेने के लिए भी कह सकती हैं। 

Punjab Kesari