कामकाजी है, बच्चे को बेबी सिटिंग में भेजने से पहले जान लें ये बातें!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 04:49 PM (IST)

लाइफस्टाइल बदलने के साथ लोगों का रहन-सहन भी बदल गया है। आजकल पेरेंट्स अपनी ऑफिस में ज्यादातर बिजी रहते हैं। एेसे में बच्चों को संभालने में थोड़ी मुश्किल होती है। इस परिस्थति में पेरेंट्स बेबी सिटिंग का सहारा लेते हैं। आपका बच्चा क्रेच में सुरक्षित है या नहीं इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

1. सबसे पहले जिस बेबी सिटिंग में बच्चे को भेजने जा रहे हैं, वहां की अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें।  

2. जिन पेरेंट्स के बच्चे पहले से ही जा रहे हो, उनसे जाकर मिल लें। पता लगाएं कि वहां का माहौल कैसा है।

3. बच्चे को जरूरत का सामान दें। उसकी टीचर को भी जानकारी दें। 

4. बच्चे को लेने के लिए बेबी सिटिंग जाएं। अन्य पेरेंट्स भी बच्चे को लेने आते है। एेसे में वो रोने लग जाते हैं। 

5. घर वापिस आते समय बच्चे से बातें करें। उनसे पूछे कि उन्होंने बेबी सिटिंग में क्या किया। 

6. जब आपका बच्चा बेबी सिटिंग से घर आए तो बच्चें के बिहेवियर को जरूर चेक करने की कोशिश करें। 

Punjab Kesari