Pregnancy के दौरान जींस पहनने से पहले महिलाएं कर लें इन बातों पर गौर

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 01:44 PM (IST)

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को सही खाने- पीने का चुनाव करने के अलावा सही और आरामदायक कपड़ों भी पहनने चाहिए। जैसे- जैसे शरीर में भ्रूण का विकास होता है, वैसे- वैसे महिला के शरीर का आकार बदलता है। यही वजह है कि महिलाओं को ऐसी स्थिति में comfortable कपड़ों का चयन करना चाहिए। कुर्ते, सूट और गाउन तो ऑप्शन्स हैं ही, पर जिन्हें जींस पहनने की आदत है, उनके लिए ये काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि जींस टाइट होती है और बिल्कुल भी आरमदायक नहीं होती। अगर आप प्रेग्नेंसी में जींस पहनना चाहती हैं तो इन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है...

मैटरनिटी रेगुलर फिट डेनिम

मैटरनिटी रेगुलर फिट डेनिम एक अच्छा ऑप्शन है। ये आराम दायक होने के साथ बहुत स्टाइलिश भी है। रेगुलर फिट होने की वजह से इनकी फिटिंग भी अच्छी नजर आती है। कमर पर आने वाला इनका बेल्ट भी आसानी से स्ट्रेच हो जाता है।

मैटरनिटी स्किनी जीन्स

जो महिलाएं स्किनी जीन्स पहनना पसंद करती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण पहन नहीं पा रही है, उन महिलाओं के लिए स्किनी जीन्स की भी अच्छी रेंज मिल सकती है। स्किनी जींस को चुनते वक्त आपको सिर्फ ये ध्यान रखना है कि जींस पिंडलियों के पास कस न रही हो, साथ ही उसका कपड़ा अच्छे से स्ट्रेच होने वाला हो, ताकि वो पेट के पास ज्यादा कसी नजर न आए।

नॉर्मल जींस

आजकल ढीली जींस का फैशन फिर चलन में है। हालांकि ऐसी कई जींस स्ट्रेचेबल कपड़े की नहीं होती। लेकिन बहुत आरामदेह लगती है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी जींस पहनना चाहते हैं तो अपने मौजूदा नाप के अनुसार ऐसी जींस खरीदें। जो आपको प्रेग्नेंसी में भी निश्चिंत रखेगी।
 

Content Editor

Charanjeet Kaur