हर काम में सफलता दिलाएंगे ये वास्तु टिप्स!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 11:04 AM (IST)

वास्तुशास्त्र का हमारी जिंदगी से गहरा संबंध है। वास्तु खराब होने से कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर हमारे आसपास नेगेटिविटी हो तो काम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। इसके साथ ही किसी काम में अच्छे से ध्यान नहीं टिकता। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु से जुड़े उपाय बताते हैं जिसे अपनाकर आपकी मुश्किलें जल्दी ही दूर होने में मदद मिलेगी।

 

पक्षियों को डालें दाना

रोजाना मुट्ठी भर सतनाजा पक्षियों को डालें। इससे कारोबार में तरक्की मिलती है।

मुख्य द्वार रखें साफ

घर का में गेट हमेशा साफ- सुथरा व सजाकर रखना चाहिए। इससे घर-परिवार में खुशहाली व पॉजिटिविटी का वास होता है।

मां लक्ष्मी का करें ध्यान

बैंक में धन राशि जमा करवाने और निकलवाने के समय हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी का ध्यान जरूर करें।

लॉकर की सही दिशा

अपनी तिजोरी या लॉकर की दिशा उत्तर होनी चाहिए। इससे कमाया हुआ पैसा घर टिकता है। इसके साथ ही पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। 

हिंसक तस्वीरें

घर या कार्यक्षेत्र में हिंसक पशुओं, डूबता जहाज व सूरज आदि की तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए। इससे घर परिवार में लड़ाई-झगड़े, कलह-क्लेश, तनाव आदि बढ़ता है। इसलिए घर- परिवार की खुशहाली के लिए हमेशा सुंदर प्रकृति की तस्वीरें लगानी चाहिए। 

बंद घड़ी

कभी भी घर, दुकान या ऑफिस में बंद या खराब घड़ी नहीं लगानी चाहिए। इससे तरक्की के रास्ते में बांधा आती है।

Content Writer

Anjali Rajput