किचन का हर कोना इस्तेमाल करने के कुछ स्मार्ट टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 05:26 PM (IST)

घर के ड्राइंग-रुम के साथ-साथ लोग आजकल किचन को भी अच्छे से डेकोरेट करने में यकीन रखते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे किचन डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी किचन को एक अलग लुक दे सकते हैं। हर कोई अपने बजट के हिसाब से अपना घर सजाता है ऐसे में आप इन तस्वीरों में से हिंट लेकर अपनी जेब के अनुसार अपनी किचन सजा सकते हैं। आइए नजर डालते हैं किचन से जुड़े इंटीरियर पर... 

कुछ एंटीक चीजों के साथ यूं डेकोरेट करें किचन शेल्फ

खाने के मसालों और दूसरी चीजों को रखने के लिए इस तरह फ्रिज के साइड में बची जगह का इस्तेमाल करें।

बर्तन धोने के बाद पानी सोखने और जगह बचाने के लिए इस तरह सजाएं बर्तन स्टैंड।

बर्तन साफ करने के बाद स्पंज रखने के लिए यूं लगाएं स्टैंड।

 

डाइनिंग टेबल लैंप डिजाइन

Content Writer

Harpreet