किचन को रखें Corona Free
punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 02:45 PM (IST)
हर गृहिणी को अपना किचन परफेक्ट चाहिए होता है। किचन का हर कोना खूबसूरत और साफ जरूर होना चाहिए। लेकिन आजकल कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि हर कोई सावधानियां बरतने में लगा हुआ है। मगर इस बात से सबसे ज्यादा दुविधा में एक मां ही है। बच्चों से लेकर परिवार की चिंता उन्हें सताती रहती है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए है जो आपके किचन को Corona Free बनाएंगे।
किचन को रखें साफ
लाइटिंग होनी चाहिए ज्यादा
बाउल्स और कटलरी को करें बॉक्स में बंद
पौधे लगा कर फ्रेश हवा को करें घर में कैद
सैनिटाइजर का बॉक्स रखें घर में
किचन शेल्फ को अल्कोहल या सैनिटाइजर से साफ करें
मास्क पहनकर ही खाना बनाए
दरवाजों व वाटर टैप्स को हाथ लगाने के लिए घर में भी ग्लव्स पहना जा सकता है
कीटाणुनाशक स्प्रे का करें यूज
फल और सब्जियां अच्छे से धो कर ही पकाएं
इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर खुले में न फैंकें