इन बातों के कारण ही भाई-बहन का रिश्ता होता है इतना मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 06:22 PM (IST)

कुछ रिश्ते इंसान के इतने ज्यादा करीब होते हैं कि वह उम्र भर उनका साथ चाहता है। ऐसी ही खास बात होती हो बहन-भाई के प्यार में। वे दोनों एक दूसरे के इतने ज्यादा करीब होते हैं कि मां-बाप तक से वे एक-दूसरे का सीक्रेट छुपा कर रखते हैं। भाई का हर खुशी और गम में साथ देना बहन का फर्ज होता है। किसी गलती पर भी उसके बचाव में खड़े रहना बहन अपनी जिम्मेदारी समझती है। कुछ ऐसी बातें है जो इन इस रिश्ते को और भी मजबूत बना देती हैं। 

 

बातों में होती है साझेदारी
जहां आजकल के ज्यादातर मां-बाप अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए हैं वहीं, बहन-भाई को अच्छी बॉडिंग बनाने का समय मिल रहा है। एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करते हुए दोनों में साझेदारी बढ़नी शुरू हो जाती है। इससे बच्चों की सोच का विकास भी बढ़िया तरीके से होता है।

 

गलती करने से रोकना
बड़े भाई या फिर बहन का फर्ज बनता है कि अगर कोई गलती करे तो उसका साथ देने की बजाए होने वाले नुकसान की जानकारी दें।

 

बैक सपोर्ट है जरूरी
एक-दूसरे के सपोर्ट का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि बड़ों के सामने बहस करें। आप अपने से छोटे भाई या बहन की बैक सपोर्ट बन कर खडे रह सकते हैं। उन्हें समझा सकते हैं कि मां-बाप भी बच्चों का भला चाहते हैं। इस तरह रिश्तों में प्यार बना रहता है। 

 

मिलता है बहन का साथ 
भाई के लिए सबसे ज्यादा खुशी की यह बात होती है कि उसे मां के साथ-साथ बहन का भी पूरा प्यार मिलता है। ये दोनों ही किसी न किसी तरीके परिवार के बाकी सदस्यों को बेटे और भाई की बात मानने की लिए राजी कर ही लेती हैं। 

 

बहन की खुशी का ख्याल
भाई चाहे उम्र में छोटा हो या फिर बड़ा लेकिन बहन की खुशी उसके लिए बहुत मायने रखती है। वह कभी भी यह नहीं चाहता कि उसके प्यारी बहन को किसी भी तरीके का कोई दुख हो। 
 

Content Writer

Priya verma