सफेद बालों को छिपाने में बड़े काम आते है ये 5 ट्रिक्स

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2017 - 11:45 AM (IST)

सफेद बालो का उपचार : हर लड़की चाहती है कि उसके बाल दिखने में खूबसूरत लगे। इसके लिए वे बालों में कुछ ना कुछ करवाती रहती हैं। लेकिन कभी-कबार क्या होता है कि खूबसूरत बालों में एक-दो बाल सफेद नजर आने लग जाते हैं और वह बाल बालों की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने सफेद बालों को बड़ी आसानी से छिपा सकती हैं।

 

1. बालों को कर्ल करें

सफेद बाल को छिपाने के लिए आप अपने बालों को कर्ल कर सकती हैं। यह काफी आसान और अच्छा आइडिया है। ऐसा करने से सफेद बाल भी छिप जाएंगे और इसके साथ आप ग्लैमरस लुक भी पा सकती हैं। 

 

2. हेयर एक्सेसरीज़ 
 
आप फैंसी हेयर एक्सेसरीज़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे लोगों की नजर आपके बालों पर नहीं बल्कि आपकी सुंदर हेयर एक्सेसरीज़ पर जाएगी।

 

3. ब्लो ड्रायर से घना लुक दें

अगर आप अपने बालों को खुला छोड़ रही हैं और खुले बालों में दो-तीन बाल सफेद नजर आ रहे हैं तो ऐसे में आप ब्लो ड्रयार का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बालों को घना लुक मिल जाएगा और आपके सफेद बाल भी छिप जाएंगे।

 

4. हैट्स 

हैट की मदद से भी आप अपने सफेद बालों को छिपा सकती हैं और साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं।

 

5. हेयरस्टाइलिश

अलग-अलग हेयरस्टाइल की मदद से भी आप अपने सफेद बालों को छिपा सकती हैं और बालों को गुड लुक दे सकती हैं।

Content Writer

Vandana