ये संकेत बताते हैं हार्ट प्रॉबल्म से जुड़ी कुछ बातें

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 04:41 PM (IST)

सेहत: आज के समय लोग हमेशा बीमारियों से घीरे रहते है, जिसमें से हार्द से संबंधी कई बीमारियां सुनने को मिलती है। इन्हीं बीमारियों में से एक कार्डियक अरेस्ट का होना है। कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी बीमारी है, जिस के आने पर हार्ट ठीक से पंप नहीं करता है बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ने लगता है। साथ ही शरीर काम करना बंद कर देता है। अगर समय रहते है इसका इलाज न किया जाए तो हार्ट काम करना बंद कर देता है।  

आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जिसको हार्ड डिजीज की ओर संकेत करते है। इसलिए समय रहते है इसका इलाज कर ले तो इस समस्या को कंट्रोल  किया जा सकता है। 


- अगर सीने की बाएं तरफ की पसलियां आसपास या सीने के बीचों-बीच दर्द होने लगे और थोड़ी देर बाद अपने आप ही ठीक हो जाएं तो इस बात को नजरअंदाज न करें।   

 

- अगर आपको अचानक से सांस लेने दिक्कत होने लगे या दिल की धड़कने तेज होने लगे तो भी हार्ट डिजीज का खतरा हो सकता है। 

 

- सीने में दबाव महसूस होना या कुछ ऐसा लगना कि मानों किसी ने सीने पर भार रख दिया हो। लगातार छाती या पीठ में दर्द होना।  

 

- हमेशा कमजोरी का एहसास होना या थोड़ा सा काम करने पर भी थक जाना ।

 

- अचानक से गर्मी लगने लगना और ठंडा पसीना आना भी कार्डियक अरेस्ट के संकेत हो सकते है। इसलिए ऐसे संकेत दिखने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

 

- अक्सर सिर, पेट के ऊपरी हिस्से, पीठ के बाई तरफ दर्द, गर्दन या दांतों में बिना किसी वजह से दर्द होना भी कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। 

 

- इनडाइजेशन की समस्या या बार-बार मतली आने जैसा महसूस होना। यह भी कॉमन संकेत है। 

Content Writer

Vandana