जमीन पर नहीं, समुद्र में रहते हैं ये लोग

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 04:06 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : दुनिया में कई जातियों के लोग रहते हैं और सभी लोग सारा दिन बाहर काम करने के बाद रात छत के नीचे ही गुजारते हैं लेकिन आज हम कुछ ऐसी जनजातियों के बारे में बात करेंगे जिनके सिर पर न तो छत है और न ही पैरों तले जमीन। 

ये लोग समा बजाऊ जनजाति के हैं जो समुद्र में रहते हैं। फिलिपिंस, मलेशिया और इंडोनेशिया के रहने वाले यह लोग पूरी तरह से समुद्र पर निर्भर होते हैं और कभी-कभी जमीन पर आते हैं।
इस जनजाति के लोग कभी एक जगह पर टिक कर नहीं रहते और हमेशा स्थान बदलते रहते हैं। ये लोग समुद्र में सब्जियां उगाते हैं और मछलियां पकड़ते हैं। खाने में यह अपनी उगाई हुई सब्जियां और मछलियों को ही खाते हैं। जब इस जनजाति का कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसे दफनाने के लिए ही यह लोग जमीन का इस्तेमाल करते हैं।

Punjab Kesari