राखी के कारण होने वाली स्किन एलर्जी से राहत दिलाएंगे ये नुस्खे

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 02:14 PM (IST)

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन दोनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहन भाई के कलाई पर बड़े ही प्यार से राखी बांधती है। अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में सस्ती राखी ले आते हैं लेकिन यह स्किन एलर्जी का कारण भी बन जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से आसानी से बच सकते हैं। इससे आपकी प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी और कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा।
 

1. टमाटर है असरकारी
एलर्जी को दूर करने के लिए अपनी कलाई पर टमाटर का एक टुकड़ा रगड़ लें। इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीआक्सीडेंट गुण एलर्जी को दूर करने में मदद करेंगे।

2. नारियल का तेल
नारियल का तेल एंटी-बैक्‍टीरियल होने के कारण एलर्जी को दूर करने में फायदेमंद होता है। नारियल तेल को हल्का गर्म करके रात को सोने से पहले लगाएं। सुबह तक एलर्जी गायब हो जाएगी।

3. आॅलिव आॅयल
स्किन एलर्जी पर ऑलिव ऑयल लगाने से आपको एलर्जी से तुरंत आराम मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इससे आपको खुजली और जलन से भी राहत मिलेगी।

4. नीम की पत्तियां
एलर्जी को दूर करने के लिए नीम की पत्‍तियों को 6-8 घंटे के लिए पानी में भिगो कर पीस लें। इसको त्‍वचा पर लगा कर 30 मिनट तक लगाने के बाद धो लें। इससे आपकी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।

Content Writer

Anjali Rajput