दांतों से खून निकलने की समस्या हल्के में ना लें, बचाव जानिए

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 12:12 PM (IST)

पायरिया की समस्या दांतों की सही से सफाई न करने से होती है। इसके कारण दांत कमजोर हो टूटने लगते हैं। इससे निजात पाने के लिए आप दवाइयों की जगह आसान से घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। तो चलिए आज हम इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ देसी उपायों के बारे में बताते हैं। मगर उससे पहले जानते हैं पायरिया रोग होने के मुख्य लक्षण और कारण...

पायरिया होने के लक्षण

इसके कारण मसूड़ों में दर्द, सूजन, खून निकलने के साथ मुंह में बदबू आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

nari,PunjabKesari

पायरिया होने के कारण 

- पायरिया होने का मुख्य कारण दातों की ठीक से सफाई न करना और भोजन के सही से न पचना होता है। 
- विटामिन सी की कमी होने पर भी मसूड़ों से खून निकलता है, दांत दर्द होने के साथ कमजोर हो गिर सकते हैं। 
- लिवर में खराबी होने से भी इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
- तंबाकू, पान, गुटका आदि का सेवन करने से भी मसूडों पर बुरा असर पड़ता है। 

तो चलिए अब जानते हैं पायरिया से छुटकारा पाने के कुछ देसी नुस्खे...

 

नीम

औषधीय गुणों से भरपूर नीम में एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं। इसकी पत्तियों का रस निकाल कर मसूड़ों पर कॉटन की मदद से लगाएं। इसे करीब 5 मिनट तक मुंह में रखने के बाद गुनगुने पानी से कुल्‍ला करें। दिन में 2 बार इस उपाय को करने से पायरिया की परेशानी जड़ से खत्म होने में मदद मिलती है। 

nari,PunjabKesari

तेल मालिश

नारियल, तिल या लौंग के तेल से मसूड़ों की मालिश करने भी फायदा मिलता है। इससे यह समस्या कम हो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी तेल को लेकर 10-15 मिनट तक मसूड़ों की हल्के हाथों से मसाज करें। बाद में गुनगुने पानी से कुल्ला कर मुंह साफ करें।

नमक

नमक में एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल गुण होते हैं। ऐसे में पायरिया की समस्या से आराम दिलाने के लिए नमक बेहद कारगर होता है। इसके लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 छोटा चम्मच नमक मिलाकर दिन में 2 बार कुल्ला करना चाहिए। इससे मसूड़ों में दर्द, सूजन और खून निकलने की परेशानी से छुटकारा मिलता है। 

nari,PunjabKesari

हल्दी

हल्दी एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल, एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में यह पायरिया की समस्या से आराम दिलाने में फायदेमंद होती है। हल्दी में कुछ बूंदें पानी की मिलाकर मसाज करने से मसूड़ों का दर्द, सूजन और खून निकलने की परेशानी दूर होती है। ‌ 

अमरूद के पत्ते

पायरिया की समस्या को कम करने में अमरूद के पत्ते बेहद लाभकारी होते हैं। यह मसूड़ों में सूजन, दर्द व खून निकलने की परेशानी से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए सबसे पहले अमरूद की पत्तियों को पानी से धोएं। फिर इसे अच्छे से चबाते हुए खाएं। साथ इसका रस पूरे मुंह पर लगाएं। बाद में ताजे पानी से कुल्ला कर मुंह साफ कर लें। आप चाहें तो अमरूद की पत्तियों को पानी में उबाल कर तैयार मिश्रण से भी कुल्ला कर सकते हैं।  ‌


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static