जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स से मिलेगा छुटकारा, बेहद कमाल के हैं ये घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 02:17 PM (IST)

खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है लेकिन बढ़ते प्रदूषण व धूल मिट्टी के कारण त्वचा पर कई तरह की समस्याएं नजर आने लगती हैं। इन्हीं समस्याओं मे से एक है भद्दे ब्लैकहेड्स जो चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। ब्लैकहेड्स ज्यादातर नाक के दोनों तरफ और ठोडी के नीचे होते हैं। लड़कियां इसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स व ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन उन्हें इसके नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। अगर आप भी ब्लैकहेड्स से परेशान है तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिससे ब्लैकहेड्स आसानी से दूर किए जा सकते है।

PunjabKesari

ग्रीन टी 

ग्रीन टी- 2 बैग्स

एलोवेरा जेल- आधा चम्मच 

गुनगुना पानी- 1 कप 

कैसे करें इस्तेमाल

- सबसे पहले ग्रीन टी बैग्स में से पत्तियों को निकालकर गुनगुने पानी में डालें। 

- कुछ देर बाद उन पत्तियों को निकालकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। 

- अब तैयार किए गए इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।

- 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी- 1 टेब्लस्पून

पानी

चंदन पाउडर - 1 टेब्लस्पून

कैसे करें इस्तेमाल

- चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाएं।

- अब इसमें थोड़ा सा पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें। 

- इस तैयार किए गए पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। 

PunjabKesari

दालचीनी और शहद

दालचीनी पाउडर- 1 चम्मच 

शहद- 2 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल

- दोनों सामग्रियों को अच्छी से मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। 

- अब तैयार किए गए पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।

- 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

स्ट्रॉबेरी और शहद

स्ट्रॉबेरी- 3

शहद- 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल

- स्ट्रॉबेरी को मेश कर उसमें शहद डालकर अच्छे से मिलाएं।

- इसे अपने चेहरे पर 5 मिनट तक लगाएं और मसाज करें।

- इसके बाद 8 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें।

- फिर तेहरे को पानी से साफ कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static