Relationship Tips: ये आदतें बताएगी पार्टनर के दिल में आपके लिए कितना है प्यार
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:35 PM (IST)
पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही खास होता है। मगर यह रिश्ता बेहद ही जटिल व नाजुक होने से इसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप पार्टनर की बॉडी लैंग्वेज से उसके दिल का हाल जान सकते हैं। जी हां, पुरुषों की कुछ आदतों से पता लगाया जा सकता है कि आपके पार्टनर के दिल में आपके लिए कितना प्यार है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
उनके हाथ पकड़ने का तरीका
अगर आपके पार्टनर आपका हाथ जोर से पकड़कर उंगलियां इंटरलॉक्ड करें तो समझ जाएं कि वे आपके बेहद प्यार करते हैं। वे अपने प्यार का खुलेआम इजहार करने से कतराते नहीं हैं। वहीं अगर पार्टनर हाथ धीरे से पकड़े तो इसका मतलब है कि वे रिश्ते के शुरुआती दौर में हैं। इसके अलावा वे अभी आपको अच्छे से समझना चाहते हैं।
पैरों की पोजीशन से जानें
पार्टनर आपके पास पैर क्रॉस करके बैठे और पैरों की दिशा आपकी तरफ ना हो तो समझ जाएं कि वे आपको ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। मगर क्रॉस पैरों की दिशा आपकी तरफ हो तो यह इस बात का इशारा हैं कि उन्हें आपसे प्यार हैं। वे आपमें दिलचस्पी रखते हैं और आपका साथ होना उन्हें अच्छा लगता है।
अचानक से ज्यादा प्यार दिखाना
पुरुषों का अचानक से ज्यादा प्यार जताना कहीं गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। इसके साथ ही अगर पार्टनर घर पर देरी से आएं और खुश हो तो समझ जाएं कि वे कुछ छिपा रहे हैं। इसके अलावा पार्टनर का देरी से घर आना, घंटों मोबाइल या कंप्यूटर के साथ लगे रहना आदि रिश्ते में दरार पड़ने का संकेत देते हैं। ऐसे में हो सकता है कि वे किसी ओर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
अगर वो बात करते समय आई कॉन्टैक्ट ना करें
पार्टनर का बात करते दौरान आई कॉन्टैक्ट ना करने का मतलब या तो वे शर्मीले हैं या कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। आपके पास होने के बावजूद भी पार्टनर इधक-उधर देखे तो इसका मतलब हैं कि वे आपके प्रति ईमानदार नहीं है।
बात करते समय पार्टनर का नाखून कुतरना या बार-बार बाल ठीक करे
अक्सर लोग झूठ बोलने या कुछ छिपाने की स्थिति में अपने नाखून कुतरने या बाल ठीक करने लगते हैं। ऐसे में पार्टनर का ऐसा करना भी उनके झूठ बोलने की ओर इशारा करता है। इसके अलावा पार्टनर में आत्मविश्वास की कमी होने पर वे नर्वस होकर हाथ बांधकर बैठ सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वे इस बात से डरने हुए कि आपको वे पसंद है या नहीं। ऐसे में आपको पार्टनर को समझते हुए उनसे प्यार से बात करनी चाहिए। ताकि आपके रिश्ते में प्यार व मजबूती बढ़ सके।
पार्टनर का बार-बार अकेले मिलने को कहना
अगर पार्टनर अक्सर आपको अकेले में मिलने का कहें तो यह इस बात की ओर इशारा करता हैं कि वे आपसे प्यार नहीं करते हैं।
यदि वे अपने बारे में बात करने से कतराएं
अगर पुरुष अपने बारे में बात करने से कतराए तो समझ जाए कि कहीं कुछ गलत है। इसका मतलब हैं कि वे आपसे झूठ बोल रहे हैं या सच्चाई मुंह से निकल ना जाएं इस डर से वे अपनी बात करने से डर रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि वे अपनी जिंदगी में आपको ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं।
पार्टनर से ऐसे संकेत मिलने पर तुरंत सावधान हो जाएं। इसके लिए आप उनसे आगे रिश्ता रखने के बारे में एक बार सोच लें।