गीले मोजे पहन कर सोने से मिलते हैं ये गजब फायदे

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 03:31 PM (IST)

बारिश के मौसम में मर्दों के मोजे अक्सर गीले हो जाते हैं जिससे सर्दी-जुकाम हो जाता है और गीली जुराबें पहन कर चलने से भी काफी परेशानी होती है लेकिन इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकर आप रोजाना गीले मोजे पहनना पसंद करेंगे। दिन के समय तो नहीं बल्कि रात को सोते समय गीली जुराबें पहनी जा सकती हैं जो शरीर को कई बीमारियों से दूर रखेगा।

पेट की समस्याएं
पेट की कोई समस्या होने जैसे एसिडिटी, कब्ज या दर्द होने पर पानी में काला जीरा और सौंफ मिलाकर 10 मिनट के लिए उबाल लें। अब इस पानी में जुराबों को भिगोएं और निचोड़ कर रात को सोने से पहले पहन लें। इससे सुबह तक पेट एक दम ठीक हो जाएगा।
बुखार
बदलते मौसम के कारण लोगों को बुखार हो जाता है। ऐसे में अगर तेज बुखार हो जाए तो पानी में सिरका मिलाकर उसमें जुराबों को भिगोकर पहन लें। इससे बुखार कम हो जाएगा।
जुकाम
जुकाम की समस्या सिर्फ सर्दियों में ही नहीं गर्मियों में भी हो जाती है। ऐसे में दूध में एक चम्मच शहद और प्याज का रस मिलाकर उसमें कुछ देर के लिए मोजे को भिगोकर रख दें। इसके बाद अच्छे से निचोड़ कर जुराबें पहनने से जुकाम ठीक हो जाएगा।

 

Punjab Kesari