प्रेग्नेंसी के समय दिमाग में होते हैं ये अच्छे बदलाव

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 11:40 AM (IST)

प्रेग्नेंसी पीरियड में औरतों के शरीर में कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलाव आते हैं। इस समय कुछ चीजें अच्छी तो कुछ से नफरत होने लगती है। वहीं, बहुत से स्टडीज यह भी कहती हैं कि जिस तरह से बेबी का ब्रेन डिवेलप होता है, उसी तरह से मां के मस्तिष्क में भी कुछ अच्छे बदलाव होेते हैं। इनका उन पर साकारात्मक असर पड़ने लगता है। 


प्रेगनेंसी के दौरान होते हैं ये 3 अच्छे बदलाव 

1. एक शोध के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान मस्तिष्क के आगे और अस्थायी भागों से ग्रे मैटर कम किए। दिमाग के वो हिस्से हैं जो महत्वपूर्ण कार्यों से जुड़े होते हैं। इसमें जितनी कमी होती है शिशु के प्रति मां का उतना ज्यादा लगाव होना शुरू हो जाता है। इससे मां की बच्चे को लेकर नाकारात्मक भावनाएं कम होने लगती हैं।

2. एक रिसर्च के मुताबिक दिमाग में होने वाले बदलाव से मेमरी पर असर नहीं पड़ता। प्रेग्नेंसी के दौरान मस्तिष्क सिकुड़ जाता है, इससे मां खतरे के संकेत को पहचानने में ज्यादा सजग हो जाती है। 

3. मस्तिष्क में आए बदलाव डिलिवरी के बाद बच्चे के साथ मां के रिश्ते को और भी ज्यादा बेहतर बना देता है। यह बदलाव जन्म के बाद मां डिप्रेशन का सामना करने में मदद करते हैं। 

Content Writer

Priya verma