रोजाना करें ये काम, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2017 - 10:57 AM (IST)

ब्यूटीः चेहरा चाहे कितना भी गौरा क्यों ना हो लेकिन झुर्रियां चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देती हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए कई लड़कियां बहुत से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं।लेकिन उन्हें फिर भी कोई फर्क नजर नहीं आता। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी अपनाकर चेहरे की झुर्रियों से निजात पाया जा सकता है।

 

1. पहला नुस्खा

- 4 चम्मच मिल्क पाऊडर
- 2 चम्मच गर्म पानी
- 2 चम्मच शहद

सबसे पहले एक कटोरी में मिल्क पाऊडर, शहद और पानी मिलाएं। उसके बाद सभी मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके पैक तैयार कर लें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें। शहद से चेहरे पर ग्लो आएगा और मिल्क पाउडर से चेहरा स्मूथ और रिंकल फ्री होगा।

2. दूसरा नुस्खा

- 2 चम्मच मलाई
- 2 चम्मच शहद 
- 1 चम्मच नींबू का रस

एक कटोरी में मलाई शहद और नींबू के रस को अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे लेकर चेहरे पर 10-15 मिनट तक अच्छे से मसाज करें। फिर चेहरा धो लें। ऐसा करने से झुर्रियों से निजात मिलेगा और चेहरे पर चमक भी आएगी।


- इन सब के अलावा सबसे आसान और लाभकारी उपाय है पानी। जी हां, अगर आप दिन में 10-12 गिलास पानी का सेवन करेंगी तो इससे भी त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा है और झुर्रियां भी नहीं पड़ेगी।
 

Punjab Kesari