साफ-सफाई के ये स्मार्ट टिप्स आपका काम कर देंगे आसान - Nari

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:39 AM (IST)

साफ-सुथरा घर किसे अच्छा नहीं लगता। साफ-सफाई घर में सकारात्मक प्रभाव लाने के साथ ही बीमारियों से भी बचाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि हर चीज को साफ करने का अपना एक तरीका होता है। अगर उन्हीं तरीकों को अपनाया जाए तो काम असानी से हो जाता है। एेसे में आज हम आपको साफ-सफाई से जुड़े कई ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपके बड़े काम आएंगे।
 

 

 

1. दीवारों के निशान


दीवारों पर लगें पेंसिल के निशान मिटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। सिरको को लिक्विड सोप में डुबोकर स्पंज से साफ करें। एेसा करने से दीवार पर लगे पेंसिल के निशान मिट जाएंगे। 

 

 

2. कॉफी के दाग


कप पर लगे कॉफी के निशान बेकिंग सोडे से साफ के साथ आसानी से साफ किए जा सकते हैं। 

 

 

3. बाथरूम चमकाए


साफ-सुथरे बाथरूम में बीमारियां नहीं फैलती। बाथरूम में रखें सेंटरी के सामान को बेबी ऑयल से साफ करें। 

 

 

4. सिंक पाईप ब्लॉकज


1 कप नमक और बेकिंग सोडा और उसमें एप्पल विनेगर मिक्स करके सिंक पाईप में डाल दें। एेसा करने से कुछ ही मिनटों में ब्लॉक पाईप ठीक हो जाएगी। 

 

 

5. लकड़ी का फर्नीचर 


लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए 1/4 कप सिरके में 1 कप पानी मिलाएं। फिर इस मिश्रण से लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें। 

 

Content Writer

Nisha thakur