Corona Update: जालंधर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, जिले के ये इलाके होंगे सील

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 12:15 PM (IST)

कोरोना के केस एक बार फिर रफतार पकड़ रहे हैं। देश के सभी राज्यों में कोरोना की एक और लहर आने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं बात पंजाब की करें तो पंजाब में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। बीते सोमवार को जालंधर में 171 नए मामलों की पुष्टि हुई है और वहीं बीते दिन 107 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है और जिले में 3 मौतें भी हो गई हैं जिसके बाद प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। 

इन्हीं बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए थे और अब प्रशासन ने कुछ इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में डालने का फैसला लिया है। ये जोन सरकार की तरफ से पहले ही बनाए गए थे और इस जोन का अर्थ है वो इलाके जहां 5 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं उस इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन कहा जाएगा। 

यह इलाके होंगे सील 

खबरों की मानें तो दुर्गा कॉलोनी, मोती बाग और महेंद्र सिंह कॉलोनी को सील किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का खतरा हर तरफ मंडरा रहा है। जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि कोरोना की रोकथाम की जाए इसके लिए सरकार आम लोगों से गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए भी निवेदन रही है। आपको बता दें कि डीसी घनश्याम थोरी ने सेहत विभाग के अधिकारियों को रोजाना 6 हजार लोगों के सैंपलों की जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद सैंपलों की संख्या बढऩे की बजाय कम होने लगी है। 

Content Writer

Janvi Bithal