ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत टी गार्डन्स, एक बार जरूर जाएं यहां

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 06:23 PM (IST)

ज्यादातर लोगों की चाय पीए बिना शुरूआत नहीं। चाय का एक प्याला पीने से शरीर में ताजगी और चुस्ती बनी रहती है। कई लोगों को तो चाय पीने की इतनी आदत होती है कि इसको पीए बिना उनका सिर दर्द और थकान होने लगती है। आज हम चाय के शौकिन लोगों को दुनियाभर के खूबसूरत और मनमोहक बाग दिखाएंगे, जिनको देखकर आपका मन भी वहां जाने का करेगा। 

मलेशिया का कैमरन हाइलैंड्स यहां का सबसे बड़ा टी प्रॉड्यूसर है। प्लान्टेशन की शुरूआत 1992 ई में हुई थी। 


केरल के मुन्नार टी गार्डन्स को देखने लाखों लोग आते हैं। यहां पर लोगों को भीड़ लगी रहती है।

 साउथ कोरिया का बोजूंग टी गार्डन भी देखने में बहुत खूबसूरत है। इस गार्डन में लगी चाय पत्तियों की धीमी-धीमी सुंगध आपको मदहोश कर देगी।

नलिन काउंटी ताइवान के झांग हू गांव के चाय बागान में फैली हरियाली. यह गांव चाय और कॉफी के उत्पादन के लिए जाना जाता है।


 

Punjab Kesari