खूबसूरती और रोमांच से भरे, ये हैं दुनिया के सबसे लंबे Bridge

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 12:20 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : दुनिया में वैसे तो घूमने के लिए बहुत कुछ है। खूबसूरत मौसम, नदियां, पहाड़ ,झीलें,सुंदर शहर एक देश को बहुत ही खास बना देती हैं। जिससे सारी दुनिया में उस देश की एक खास पहचान बन जाती है और टूरिस्ट दूर-दूर से वहां खींचे चले आते हैं। आज हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे लंबे और घुमावदार ब्रिजेज की,जो कि लोगों की सहूलियत के लिए बनाए गए हैं। जिन पर तेज रफ्तार गाडियोें से अपनी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। दुनियाभर में ऐसे कई ब्रिजेज बने हैं, जिनमें किसी की लंबाई 164 किलोमीटर है तो किसी की 113 किलोमीटर। आज हम आपको 5 ऐसे ही पुल के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. डैनियांग-कुशन ग्रैंड ब्रिज (Danyang–Kunshan Grand Bridge)


चीन के शंघाई में बना यह पुल दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज है। इसकी लंबाई 164.8 किलोमीटर है।
2. टियांजिन ग्रैंड ब्रिज (Tianjin Grand Bridge)


चीन के हेबै में बना यह पुल 113.7 किलोमीटर लंबा है। इस पुल पर से गुजरते हुए सफर करने का मजा ही अलग है।
3. बांग ना एक्सप्रेसवे-ब्रिज (Bang Na Expressway)
थाईलैंड में बना यह ब्रिज 55 किलोमीटर लंबा है। इस रोमांच भरे पुल पर रास्ता कैसे कट जाता है, पता ही नहीं चलता।
4. लेक पॉन्चरट्रेन कॉजवे ब्रिज (Lake Pontchartrain Causeway Bridge, US)


अमरीका में बना यह ब्रिज 38.5 किलोमीटर लंबा है। 
5. मंचक स्वैम्प ब्रिज (Manchac Swamp Bridge, US)


अमरीका में बना यह ब्रिज 36.60 किलोमीटर लंबा है। 

Punjab Kesari