आप तो ऐसे ना थे! ये 7 संकेत बताते हैं की पति नहीं करते आपसे प्यार

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 03:32 PM (IST)

पति- पत्नी के रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है। इसमें हर कदम बहुत ही सावधानी से साथ रखना पड़ता है और बहुत सारी चीजों में बैलेंस भी बना कर रखना पड़ता है। हालांकि एक गलत कदम से भी पार्टनर आपसे दूर हो सकता है। अगर आपको महसूस हो रहा है कि पार्टनर से आपका कनेक्शन टूट गया है या वो आपसे प्यार नहीं करते हैं तो उसके ये 7 संकेत हो सकते हैं....

रिश्ते में सिर्फ मैं का भाव

आपका पति अगर रिश्ते में सिर्फ अपनी चलाने की कोशिश करता है और अपनी ही बातों का ज्यादा महत्व देता है जो साफ है कि वो आपके विचारों की परवाह नहीं करता है।

मेड की तरह ट्रीट करना

वो आपको किसी मेड की तरह ट्रीट  करते हैं। यानी उन्हें आपसे बस समनय पर खाना, धुले हुए कपड़े, साफ घर आदि चीजें चाहिए।

बात करनें में इंटरेस्ट ना होना

आपके पति अगर आपसे बात करने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते और हर समय मोबाइल पर ही समय बिताते हैं तो समझ जाएं उनको आपसे लगाव नहीं है।

बीमार होने पर भी परवाह न करना

आपकी तबीयत ठीर नहीं है, लेकिन इसके बाद भी आपके पति को आपकी परवाह नहीं है, तो समझना मुश्किल नहीं है कि वो आपसे प्यार नहीं करते हैं। 

झगड़े होना आम बात

छोटी- छोटी बातों पर हमेशा झगड़ा करना, और आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने में कोई भी परेशानी नहीं होना।

कमी निकालना और नीचा दिखाना

वो आपके काम से लेकर आपके लुक्स तक में कमी निकालता है और खुद को आप से बेहतर समझता है, तो ये चीजें दिखाती हैं कि उनके दिल में आपके लिए इमोशन्स नहीं है।

प्लानिंग में आप नहीं है शामिल

आपके पति अपना प्यूचर प्लान करें, लेकिन इसमें वो न तो आपको साथ लेकर चलें और ना ही शामिल करें, तो साफ दिखता है कि उनकी लाइफ में आपके लिए कोई जगह नहीं है।

Content Editor

Charanjeet Kaur