घर को मार्डन टच देंगे ये 15 Graffiti Wall Texture डिजाइन्स

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 12:19 PM (IST)

दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वॉल पैटर्न, वॉलपेपर या टैक्चर का आइडियाज काफी पुराना हो चुका है। आजकल लोग घर की दीवारों को नया लुक देने के लिए ग्राफिटी वॉल डेकोर डिजाइन्स काफी चूज कर रहें हैं। अगर आप भी अपने घर की दीवारों का लुक चेंज करना चाहते हैं तो आप यहां से ग्राफिटी वॉल डिजाइन्स के ढेरों आइडियाज ले सकते हैं।

 

बच्चे के कमरे की दीवारों को मॉर्डन और हटके दिखाने के लिए आप इस तरह ग्राफिटी वॉल डिजाइन चुन सकते हैं।

कलरफुल ग्राफिटी वॉल टैक्चर के जरिए आप अपने घर की दीवारों को दें यूनिक लुक।

आप चाहें तो 3डी ग्राफिटी वॉल डिजाइन्स के जरिए भी अपने घर को खूबसूरत दिखा सकते हैं।

यह ब्राइट कलर का ग्राफिटी वॉल डिजाइन भी आपके कमरे को मॉडर्न लुक देगा।

घर की दीवारों को विंटेज लुक देने के लिए आप ऐसे ग्राफिटी वॉल थीम चुन सकते हैं।

बाथरूम की दीवारों को भी दें ग्राफिटी वॉल टच।

इस तरह का ब्लैक एंड व्हाइट सिटी ग्राफिटी डिजाइन आपके घर को क्लासी व विंटेज लुक देगा।

घर को मॉर्डन लुक देना है तो आप दीवारों पर इस तरह ग्राफिटी टैक्चर भी करवा सकते हैं।

ग्राफिटी वॉल टैक्चर का ज्योमेट्रिकल डिजाइन दीवारों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस तरह के डिजाइन चुनकर आप घर की ब्यूटीफुल लुक दे सकते हैं।

सिर्फ घर ही नहीं, आप अपनी बालकनी को भी ग्राफिटी टच दे सकते हैं।

कार्टून डिजाइन का यह ग्राफिटी वॉल टैक्चर भी आपके लिए परफेक्ट है।

बेडरूम वॉल को अलग दिखाना चाहते हैं तो चूज करें ये डिजाइन।

अपने लिविंग को सिंपल और अलग लुक देने के लिए आप इस तरह का ग्राफिटी स्टाइल भी अपने इंटीरियर में शामिल कर सकते हैं।

किचन की दीवारों को ब्यूटीफुल लुक देने के लिए चूज करें ऐसे ग्राफिटी वॉल डिजाइन।

आप अपनी बेबी गर्ल के रूम के लिए इस तरह के ग्राफिटी वॉल डिजाइन भी चुन सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput