बिजली बचाने के लिए फॉलो करें ये 9 टिप्स

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 02:39 PM (IST)

घर में जितने लोग उतने कमरों मेें टीवी, लाइट, पंखे चलते है। इतना ही नही बच्चे हो या बड़े अक्सर सभी चलते हुई लाइट, पंखा बंदा करना भूल जाते है। इसके बाद जब महीने के अंत में बिजली का बिल आता है तो सभी परेशान होते है। उसके बाद हर कोई बिजली का बिल कम इस्तेमाल करने के बारे में सोचता है लेकिन परिवार के सदस्यों के चलते बिजली का बिल कम नही होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स व तरीकें बताएंगें जिनकी मदद से आप अफने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। 

 

- घर में नॉर्मल बल्ब की जगह लो एनर्जी व बल्ब की जगह सीएफएल लाइट लगाएं। इससे आपको नॉर्मल लाइट के समान रोशनी मिलेगी लेकिन ऊर्जा की खपत 70 प्रतिशत कम होगी।

- फ्रिज में अगर डी फ्रास्ट सिस्टम नही है तो अधिक बर्फ जमने पर फ्रीज की कूलिंग पावर कम कर दें। इतना ही नहीं गर्म खाने को ठंडा करके ही फ्रीज में रखें। 

 

- टीवी, लैपटॉप, डीवीडी, मिक्सर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का प्रोयग करने के बाद उनका याद से पावर स्विच ऑफ करें। 

- गर्मी से बचने के लिए आप हर समय एसी का इस्तेमाल करें। जरुरत न पड़ने पर एसी को बंद कर दें। जब मौसम ठंडा हो तो खिड़की, दरवाजे खोल ले या कमरे में छोटा पंखा लगा लें।

 

- घर में रोज शैंडेलियर, लैंप का इस्तेमाल करने की जगह सिर्फ खास मौके पर ही इनका इस्तेमाल करें। 

- कंप्यूटर पर काम करते समय अगर आप बीच में ब्रेक ले रही है तो कुछ समय के लिए मॉनिटर को बंद कर दें। 

- घर में ऑटोमैटिक इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिनमें टाइमर सेट होता है। कुछ देर इस्तेमाल होने के बाद यह खुद ही बंद हो जाते है।

- फोन, डिजिटल कैमरा, लैपटॉप की बैटरी चार्ज करने के बाद स्विच बोर्ड जरुर बंद करें। 

- ऑर्डिनरी शावरहेड की जगह वॉटर सेविंग शावरहेड का प्रयोग करें इससे पानी व बिजली दोनों की बचत होगी।
 

Content Writer

khushboo aggarwal