बीमारियों को कोसों दूर रखेंगी आपकी ये 8 अच्छी आदतें

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:36 AM (IST)

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण महिलाएं अपने काम में ज्यादा बिजी रहती है जिसके कारण वे अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान नहीं रख पा रही। ऐसे में उन्हें कई हैल्थ इशूज का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है समय रहते अपनी डेली रूटीन में कुछ बदलाव लाने की ताकि बीमारियों से बचा जा सके। तो चलिए आज हम आपको ऐसे सिंपल सी 8 आदतों के बारे में बताते है जिसे अपनाकर आप एक अच्छी और हैल्थी लाइफ को एन्जॉय कर पाएगी। 

1 घंटा व्यायाम

स्वस्थ रहने के लिए रोज 1 घंटा व्यायाम जरूर करें। ऐसा करने से आपको मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों से फायदा मिलेगा। आप चाहे तो वृक्षासन, ताड़ासन, नौकासन आदि कुछ आसान से आसन को भी कर सकती है।

2 कप ग्रीन टी

दिनभर तरोताजा फील करने के लिए चाय की जगह 2 कप ग्रीन टी का सेवन करें। यह आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग करने में मदद करेगी।

3 मिनट खुलकर हंसना

अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर 3 मिनट के लिए खुल कर हंसे। ऐसा करने से आपकी थकान कम होगी साथ ही आपको काम करने में जोश मिलेगा।

4 छोटे ब्रेक लें

अगर आप घंटों कम्यूटर के सामने बैठकर काम करते है तो बीच-बीच में 4 छोटे-छोटे ब्रेक जरूर लें। आप थोड़ी देर बाहर का एक चक्कर लगा सकते है। ताकि आपकी बॉडी और आंखों को आराम मिले।

5 छोटे भोजन

पेट भर खाने की जगह दिन में 5 बार छोटे-छोटे मिल लें। इससे बॉडी में एनर्जी मिलेंगी। साथ ही आपका वजन भी कंट्रोल रहेगा।

6 बजे उठना

सुबह 6 बजे उठने की आदत डालें। इसके लिए अपने सोने का टाइम निश्चित करें ताकि आप समय पर सो और जाग सके।

7 बजे ब्रेकफास्ट

सुबह 7 बजे ब्रेकफास्ट करें। आप इसमें ओट्स, फल, दूध आदि पौष्टिक चीजों का सेवन करें।

8 गिलास पानी

अगर आपको कम पानी पीने की आदत है तो अपनी इस आदत को जल्दी से सुधार लें। रोजाना 8 गिलास पानी जरूर पीए। ताकि आप हैल्दी लाइफ बीता सके।

Content Writer

Sunita Rajput