ये 6 लक्षण करते हैं लंग कैंसर की ओर इशारा

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 02:53 PM (IST)

फेफड़े का कैंसर : लंग कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। जरूरी नहीं यह केवल स्मोकिंग करने वालों को ही होती है अगर आपके पास कोई स्मोकिंग करता है तो उसका धुआं आपके तक पहुंचता है जिससे आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। आज हम आपको लंग कैंसर के बारे में बताने वाले हैं यह फेफड़ो से शुरू होकर पूरी बॉडी में फैल जाता है लेकिन इसके फैलने से पहले हमारे शरीर में कुछ लक्षण देखने के मिलते हैं जिस पर ध्यान देकर इसे शरीर में फैलने से रोक सकते हैं।



1. अगर आपके गर्दन या फेस पर लगातार सूजन रहती है तो इसे इग्नोर न करें। जल्दी ही डॉक्टर से चैक करवा करवाएं। यह लंग कैंसर का संकेत हो सकता है।

2. शरीर हर वक्त थका-थका रहना और सुस्ती पड़ी रहना।

3. लंबे समय से खांसी रहना और कभी-कभी कफ में खून आना। इस बीमारी के लक्षण है।

4. रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन और निमोनिया बार-बार होना और सांस लेने में तकलीफ होना। इसके साथ ही सीने में दर्द रहना।

5. भोजन खाते समय तकलीफ होना।

6. सिर दर्द रहना और बार-बार बुखार उतरना-चढ़ना।


 

Content Writer

Meenu bala