Coronavirus: स्कूल-कॉलेज खुलने पर बरतें ये सावधानी, बच्चों को सिखाएं जरूरी बातें
punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 09:40 AM (IST)
कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से ही बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही थी। वहीं अब सरकार कुछ राज्यों में स्कूल-कॉलेज की परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बना रही है। ऐसे में अगर बच्चे स्कूल-कॉलेज जा रहे हैं तो सावधानी का ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आपके बच्चे छोटे हैं तो आप उन्हें कुछ जरूरी बातों के बारे में जरूर बताएं, ताकि वो कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचे रहें। चलिए आपको बताते हैं कि स्कूल-कॉलेज के दौरान बच्चों को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
मास्क जरूर पहनें
बच्चों को बताएं कि मास्क पहनना कितना जरूरी है, ताकि जब वो स्कूल में आपकी निगरानी से दूर हो तो इस बात को ना भूलें।\
स्कूल-कॉलेज स्टाफ रखे इन बातों का ख्याल
शिक्षक छात्रों के सामने न बैठें। स्टाफ मीटिंग के दौरान भी, प्रिंसिपल पर्याप्त दूरी बनाए रखने के लिए दोनों तरफ शिक्षकों को बैठाएं और खुद केंद्र में बैठ सकते हैं। इस दौरान मास्क पहने रहें।
एसी का इस्तेमाल ना करें
स्कूल-कॉलेज में कुछ समय एसी का इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर होगा। अगर जरूरत हो तो सेंट्रलाइज्ड या विंडो एसी का यूज करें। यह एक हाई पेडस्टल पर होना चाहिए ताकि हवा किसी भी वायरस को न ले जाए।
एयर प्यूरीफायर
अगर एसी के बिना काम नहीं चल सकता है तो एक एयर प्यूरीफायर रखें जो हर घंटे हवा को साफ कर सकता है।
हाथ धोना भी जरूरी
बच्चों को सिखाएं कि स्कूल में भी वह हाथों को अच्छी तरह साफ करें। साथ ही उसे हर घंटे में 1 बार हाथ धोने के लिए कहें, ताकि वायरस से बचाव हो सके।
इन बातों का भी रखें ध्यान
1. केवल एक व्यक्ति या शिक्षक को ब्लैकबोर्ड का यूज करे।
2. बच्चों को कुछ भी दोहराने के लिए न कहें और उन्हें चुप रहने और सुनने के लिए प्रोत्साहित करें। लंच ब्रेक के दौरान भी, उन्हें अपने-अपने स्थानों पर बैठने और खाने के लिए प्रोत्साहित करें तो बेहतर है।
3. बच्चों को एक-दूसरे के संपर्क में ना आने दें। उन्हें गेम्स भी ऐसी खिलाएं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहें।
4. जब बच्चे स्कूल से घर आए तो उनके स्नान करवाएं और उनके सामान को सैनेंटाइज करें।