बाल होंगे और पतले अगर आज से न छोड़ी ये 5 आदतें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 06:31 PM (IST)

अक्सर लड़कियां अपने पतले-हल्के बालों से परेशान रहती हैं। ऐसा अक्सर बालों का बार-बार स्टाइल बदलने की वजह से हो सकता है। तो कई बार यह समस्या हेरीडिटरी भी हो सकती है। यदि आप भी अपने पतले-कमजोर बालों से परेशान हैं तो आज से ही इनकी केयर में कुछ बदलाव कर लें। जैसे कि...

गीले बालों में कंघी

अगर आप बाल धोने के बाद गीले बालों में कंघी करती हैं तो आपके बाल और भी ज्यादा पतले और कमजोर बनेंगे। साथ ही बालों की ग्रोथ पर भी इस गलती का असर डलता है। ऐसे में बाल अच्छी तरह सूखने के बाद, इन पर सीरम लगाने के बाद ही कंघी करें।

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स

बालों को हीट देना, इन्हें स्ट्रेट करना या फिर इनकी बार-बार स्टाइलिंग करवाने से ये कमजोर और बेजान बनते हैं। बालों को हीट मिलने से बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं।

हेयर कंडीशनिंग

बालों की जरुरत से ज्यादा कंडीशनिंग बालों को बेजान बनाती है। जिन लड़कियों के बाल पहले से ही कमजोर हैं, उन्हें कंडीशनर का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए।

ट्रिमिंग

अगर आपके बार काफी थिन हैं तो इन्हें हेल्दी दिखाने के लिए रुटीन में इनकी ट्रिमिंग करवाएं। ट्रिमिंग करवाने से यहा बाल दिखने में हेल्दी लगेंगे वहीं इनकी ग्रोथ अच्छी होगी और दो मुंहे बालों से भी राहत मिलेगी।

टाइट पोनी

पतले बालों की अगर आप टाइट पोनी या चोटी करेंगी तो यह और भी ज्यादा कमजोर होंगे।
 

Content Writer

Harpreet