दिल्ली की ये 5 किफायती Markets जो शॉपिंग के लिए हैं बैस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 03:42 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : महिलाओं को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। वैसे तो आजकल कई शॉपिंग मॉल हैं जहां हर किस्म की चीजें मिल जाती हैं लेकिन ज्यादातर महिलाएं ऐसी जगह जाना पसंद करती हैं जहां उन्हें कम कीमत में बढ़िया समान मिल सके। अगर आप भी किसी ऐसी ही जगह की तलाश में हैं तो दिल्ली शहर से बढ़िया जगह कोई नहीं है। इस मैट्रो शहर में कई ऐसी मार्किट्स हैं जहां कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर ब्राइडल लंहगों तक की शॉपिंग की जा सकती है। आइए जानिए दिल्ली की ऐसी ही कुछ किफायती मार्किट्स के बारे में

1. ग्रैटर कैलाश
दिल्ली शहर की ग्रैटर कैलाश मार्किट दो हिस्सों में बंटी है। यहां हर किस्म के समान की खरीददारी की जा सकती है। फुटवियर से लेकर एक्सेसरीज और कपड़े हर चीज को अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। 

2. कमला नगर
दिल्ली के नार्थ एरिया में बनी यह मार्किट शॉपिंग के लिए सबसे बेहतरीन है। यहां ब्रैंडिड से लेकर साधारण कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं। यहां जगह-जगह आपको टेलर भी बैठे मिल जाएंगे जो उसी समय आपके खरीदे हुए कपडो़ं की फिटिंग कर देते हैं।

3. करोल बाग
इस मार्किट में मंहगी से लेकर सस्ती चीजें मिल जाती हैं। ब्राइडल लहंगों से लेकर ऑफिस वियर तक सभी आउटफिट्स सही बजट में खरीद सकते हैं। हैंडबैग्स, फुटवियर, श्रग और शॉर्ट्स ड्रैसेज सभी अपनी पसंद की खरीद सकते हैं।

4. लाजपत नगर
दिल्ली की लाजपत नगर में ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वियर हर तरह के आउटफिट्स मिल जाएंगे। वहीं डेलीवेयर्स में पहने जाने वाले कुर्ते, टॉप, टी-शर्ट्स से लेकर फुटवियर  भी बहुत सही कीमत में मिल जाते हैं।

5. पालिका बाजार
कनॉट प्लेस के सैंटर में बसी यह मार्किट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहां लोग अपनी जरूरत का हर सामान खरीद सकते हैं। यहां सिर्फ महिलाओं की जरूरत का ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स के सामान की खरीददारी भी कर सकते हैं।

Punjab Kesari