पंजाब सरकार का एक और ऐलान, 5 जिलों के लिए लागू किए नए नियम

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 02:25 PM (IST)

पंजाब में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब में अब शाम को 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। वहीं अब पंजाब सरकार की तरफ से और सख्ती बरती जा रही है और अब पंजाब के इन 5 जिलों में सख्ती को देखते हुए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। 

आपको बता दें कि यह नियम जिन 5 जिलों में लागू किए गए हैं वह है लुधियाना, पटियाला, जालंधर, अमृतसर और मोहाली और इन नए नियमों के तहत आज से इन जिलों में ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ही सिर्फ़ 50 प्रतिशत दुकाने खुलेंगी।

नियमों के अनुसार ग़ैर ज़रूरी सामान की आधी दुकानें ही खुल सकेंगी और वहीं ज़रूरी समान की दुकानों पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी।

बढ़ रहे कोरोना के केस 

आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना के कस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने अब सख्ती की है। जिन 5 जिलों में कोरोना के केस सबसे ज्यादा है वहां पंजाब सरकार आज से इन नियमों को लागू करेगी। वहीं देशभर की बात करें तो रोजाना हजारों की गिनती में केस आ रहे हैं ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। 

Content Writer

Janvi Bithal