गलत साइज के जूते पहनने पर होती है ये 5 बीमारियां

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 06:05 PM (IST)

लाइफस्टाइल बदलने के कारण लोग हर चीज फैशन के हिसाब से खरीदने लगे हैं। इन में से एक चीज है फुटवियर। लोग इसे फैशन, स्टाइल और लुक के हिसाब से खरीदते हैं, मगर यह नहीं देखते कि यह उनके लिए कंफर्ट भी है या नहीं। आपको हमेशा ऐसे फुटवियर खरीदने चाहिए जिसे पहनने पर किसी तरह की मुश्किल न हो। गलत साइज और स्टाइल के पहनने पर न केवल पैरों में दर्द होता है, बल्कि इससे कई तरह की बीमारियां होने का भी खतरा बना रहता है। आज हम आपको इन्हीं बीमारियों के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप कभी भी फैशन और लुक के हिसाब से फुटवियर नहीं पहनेंगे।

1. एथलीट फुट रोग


एथलीट फुट रोग पैरों की उंगलियों के बीच होता है। यह बीमारी कवक संक्रमण के कारण होती है। इस समस्या के होने पर पैरों में खुजली और जलन होती है। नैरो शूज पहनने पर उंगलियों के बीच पसीना निकलने लगता है जो संक्रमण का कारण बनता है।

2. फुट कॉर्न (गोखरू)


यह समस्या पैरों के तलवों या फिर उंगलियो में होती हैं जो गांठ की तरह दिखाई देती है। जब आप मोजे के साथ तंग जूते पहनते है तब पैरों और उंगलियों में गोखरू की समस्या होती है। यह समस्या ज्यादातर पैरों की बड़ी उंगली में होती है लेकिन यह दूसरी उंगलियों में भी हो सकता है।

3. डायबिटिक फुट


जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या होती है। उनके पैरों में डायबिटिक फुट की समस्या देखने को मिलती है। इस बीमारी के होने पर पैरों में खुजली और जलन का एहसास नहीं होता। तंग जूती पहनने पर यह फफोले या घावों में बदलने लगता है।

4. हैमर टो


इस समस्या के होने पर पैरों की उंगलियां मुड़ने लगती है। इस रोग से अंगूठे की साथ वाली उंगली सबसे अधिक प्रभावित होती है और बीच की उंगली  पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण दर्द भी हो सकता है। यह समस्या भी ज्यादा तंग जूते पहनने के कारण होती है।

5. एड़ी में गांठ


इस समस्या के होने पर गंभीर दर्द होता है। यह समस्या तब होती है जब एड़ी के नीचे की हड्डी का विकास होता है। यह समस्या पैर की लंबाई के साथ मांसपेशियों और एड़ी की हड्डी के साथ जुड़ी होती है।
 

Punjab Kesari