Relationship Tips: रिश्ते को मजबूत बनाएंगी ये 4 बातें

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 01:44 PM (IST)

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाएं रखने के लिए दोनों तरफ से कोशिश की जानी चाहिए। यह तभी हो सकता है जब दोनों में आपसी समझ हो। रिलेशनशिप में मुश्किलों का आना गलत नहीं बल्कि उसे समय रहते ना सुलझाना गलत होता है। ऐसा न करना आपको बाद में पछताने को मजबूर कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।

चीजों को बदलने की कोशिश न करें

अगर आपके पार्टनर की बातें, आदतें और उनकी पसंद- नापसंद आपसे अलग है तो उससे गुस्सा या निराश न हो। उन्हें अपने मुताबिक बदलने के लिए न कहे। ऐसा करने से आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। उनपर जबरदस्ती अपना काम थोपने की बजाए उसे स्वीकार करें। इससे आपके रिश्ते में पॉजिटिव एफैक्ट पड़ेगा।

अपनी वैल्यू न खोएं

कोई भी रिश्ता तब ही टिक सकता है जब दोनों पार्टनर्स में आपसी समझ हो। दोनों एक-दूसरे को पूरा सम्मान देते हुए खुशी का भी ध्यान रखते हो। पार्टनर की खुशी के लिए खुद को भूल जाना भी गलत होगा। ऐसे में अपनी पहचान को न खोने दे। इससे बेहतर तो आप अकेले ही खुश रह सकते है। अपने लिए ऐसे पार्टनर को चुने जो आपको पूरी इज्जत दें। 

अपनी खुशी का रखें ध्यान

हर रिलेशनशिप में प्यार के साथ तकरार का होनी भी आम बात है। कभी-कभी रिश्ते में किसी कारण पार्टनर के गुस्से या नाराजगी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप छोटी-छोटी खुशियां ढूंढकर खुद को और अपने पार्टनर को खुश कर सकते है। आपके द्वारा उठाया गया यह प्यार भरा कदम आपके रिलेशनशिप को ठीक रखने में मदद करेंगा। 

सही लोगों का चुने साथ

किसी भी व्यक्ति पर उसके आस-पास का माहौल और लोग अपना पॉजीटिव और नेगेटिव दोनों तरीकों का प्रभाव डालते हैं। ऐसे में आपको उन्हीं लोगों की संगत में रहना चाहिए जिनका स्वभाव खुशनुमा और सुलझा हुआ  हो। अगर आपका पार्टनर के साथ झगड़ा हुआ हो तो अपने करीबियों के साथ सलाह करें और उसे सुलझाने की कोशिश करें। ऐसे लोग अपने पॉजीटिव नेचर के कारण आपको सही सलाह भी देंगे और आपका रिश्ता टूटने से बचाने की कोशिश भी करेंगे। 

 

Content Writer

Vandana