चेहरे की रंगत निखारने में बेस्ट है ये 3 होममेड फेसपैक

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 04:45 PM (IST)

अमरूद एक ऐसा फल है जो आसानी से कहीं भी मिल जाता है। विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट और कई पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद खाने के साथ स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। तो चलिए आज हम आपको अमरूद से बने 3 ऐसे फेसपैक के बारे में बताते है जो चेहरे की रंगत निखारने के साथ-साथ पिंपल्स, दाग-धब्बों, टैनिंग आदि समस्या से राहत दिलाने में मदद करेंगे। 

1. ग्लोइंग स्किन के लिए फेसपैक

सामग्री

अमरूद-1 (छिलका)
शहद- 1 टेबलस्पून

विधि

- अमरूद के छिलके को ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड कर गाढ़ा सा पेस्ट तैयार करें। 
- अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल कर इसमें शहर को मिक्स करें। 
- तैयार पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाए और 15-20 मिनट लगा लगा रहने दें। 
- निश्चित समय के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले। 
- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाए।
- यह फेसपैक स्किन को अच्छे से साफ कर चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है। 

Related image,nari

2. डल और ड्राई स्किन के लिए फेसपैक

सामग्री

अमरूद- 1/2
ओटमील- 1 टेबलस्पून (पाउडर)
शहद- 1 टेबलस्पून
एग वाइट- 1

विधि

- सबसे पहले अमरूद को मैश करें। 
- अब इसमें ओटमील, शहद और एग वाइट डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
- इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट या सूखने तक लगाए।
- अब इसे ताजे पानी या वाइप नैपकिन के साथ साफ कर  लें। 
- इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाए।
- यह फेसपैक चेहरे को नमी पहुंचाने के साथ ड्राई और डल पड़ी स्किन से राहत दिलाने में मदद करता है। 

Related image,nari

3. पिंपल्स के लिए फेसपैक

सामग्री

अमरूद- 1
नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

विधि

- अमरूद को कद्दूकस कर उसका जूस निकाल लें।
- अब एक कटोरी में अमरूद का रस और नींबू का जूस मिलाकर मिक्स करें।
- तैयार पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाए और फिर ताजे पानी से चेहरे को धो लें।
- यह पैक चेहरे के पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर कर ग्लो लाने में मदद करता है। 

Related image,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static