JEE Main के रिजल्ट में इन 2 लड़कियों का दबदबा, 100 परसेंटाइल हासिल कर गाढ़े झंडे

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 10:36 AM (IST)

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य( जेईई-मेन) का रिजल्ट कर देर रात जारी हुआ। जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 %  पाएं हैं। इसमें 2 लड़कियां भी शामिल हैं। ये हैं दिल्ली की शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक की सान्वी जैन। आपको बता दें कि ये इस एग्जम का सेशन 2 था, जिसमें करीब 10, 67, 959 स्टेूंट्स ने एग्जाम दिया था। जिसमें से 250, 284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है।

PunjabKesari

2 शिफ्ट में हुआ था एग्जाम

जेईईमेन एग्जाम इस साल 4 अप्रैल को शुरु हुए थे और 12 अप्रैल को खत्म हुए थे। पेपर 1 के लिए प्रोविजनल आंसर की 12 अप्रैल को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ आपत्ति के लिए सिर्फ 14 अप्रैल तक का समय दिया गया था। पेपर 1 (बीई/ बीटेक) 4,5,6, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था और पेपर 2, 12 अप्रैल को 2 शिफ्ट में हुआ था। बता दें, जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख रैंक वाले कैंडिडेट्स ही इंडियन ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश द्वार जेईई एडवांस में प्रगति के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। 

PunjabKesari

जेईई एडवांस के लिए 27 से शुरु होगा आवेदन

जो छात्र टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त कर लेंगे, वे जेईई एडवांस  एग्जाम 2024 में भाग ले सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी, जो 7 मई 2024 तक जारी रहेगी। 

राज्य के टॉपर पर एक नजर

उत्तर प्रदेश: हिमांशु यादव
उत्तराखंड: शिवम अग्रवाल
हरियाणा: आरव भट्ट, शिवांश नायर
दिल्ली: शायना सिंहा, माधव बसंल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता

PunjabKesari
नोट- उम्मीदवार अपनी जेईई-मेन के रिजल्ट को jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static