ब्लड इंफेक्शन का संकेत देते हैं शरीर में आएं ये 10 बदलाव

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 12:41 PM (IST)

खून शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। साथ ही इससे बॉडी टेम्प्रेचर भी कंट्रोल में रहता है लेकिन प्रदूषित हवा व गलत खान-पान के चलते खून में कुछ ऐसे तत्व चले जाते हैं, जो उसे इंफेक्टेड कर देते हैं। भारत में हर साल करीब 10 लाख लोग ब्लड इंफेक्शन (Blood Infection)का शिकार हो जाते हैं। ब्लड इन्फेक्शन कई तरह का हो सकता है जैसे बैक्टीरियल, फंगल और वायरल हो सकता है। अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज ना किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।

अक्सर लोग अपने शरीर में होने वाले बदलाव की तरफ ध्यान नहीं देते लेकिन यह ब्लड इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं। इस बीमारी के तीन स्टेज होते हैं और पहली ही स्टेज में इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। जितनी जल्दी इसके लक्षणों को समझकर इलाज करवा लिया जाए, उतनी जल्दी रोगी की जान बचाई जा सकती है। 

 

स्किन प्रॉब्लम्स

ब्लड में इंफेक्शन होने पर त्वचा में पीलापन, लाल चकत्ते, खुलजी, जलन और रैशेज की समस्या होने लगती हैं। अगर आपको भी यह लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जांच करवाएं।

दिल की धड़कन बढ़ना

खून में इंफेक्शन होने के कारण दिल तक ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं पहुंच पाती, जिसके कारण दिल की धड़ने तेज रफ्तार से चलने लगता है। अगर आपको भी कई दिनों से ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर से सलाह लें।

यूरिन का ना आना

यूरिन क कारण लिवर अपना काम ठीक से नहीं कर पाता, जिससे यूरिन कम उत्पन्न होता है।

मानसिक तनाव

ब्लड में इंफेक्शन होने के कारण शरीर में कुछ ऐसे कैमिकल्स रिलीज होते हैं, जो मानसिक तनाव का कारण बन सकते हैं। साथ ही इंफेक्शन के कारण दिमाग में न्यूट्रीशन और ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं पहुंच पाते, जिसके कारण तनाव होने लगता है।

चिड़चिड़ा स्वभाव

हालांकि यह कोई ठोस कारण नहीं है लेकिन अगर बाकी लक्षणों के साथ चिड़चिड़ाहट और गुस्सा अधिक आए तो एक बार डॉक्टर से सलाह लें।

बार-बार चक्कर आना

इसके कारण दिमाग में ठीक से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है, जिसका वजह से चक्कर आने की परेशानी भी हो जाती है। इतना ही नहीं, इसके कारण अनिद्रा की समस्या होना भी आम बात है।

तेज बुखार

इसके कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिसके कारण तेज बुखार और शरीर में कपकपी होने लगती है। अगर दवा से बुखार कंट्रोल में ना आए तो अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

उल्टी और घबराहट

अगर खून में कोई समस्या हो रही है तो आसानी उल्टी और दस्त के साथ-साथ घबराहट हो सकती है। हालांकि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

शरीर में नील पड़ना

अगर बिना किसी वजह लगातार शरीर के किसी न किसी हिस्से पर नील दिख रहे हैं तो एक बार डॉक्टर के पास जाना सही होगा क्योंकि यह ब्लड या लिवर इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।

बढ़ी हुई नब्ज

खून में इंफेक्शन होने के कारण नब्ज में भी ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है और वो तेज हो जाती है। इसके कारण ब्लड प्रेशर लेवल भी ऊपर नीचे होने लगता है।

Content Writer

Anjali Rajput