किसी अजूबे से कम नहीं हैं दुनिया के ये 10 खूबसूरत फाउंटेन

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 03:10 PM (IST)

संसार में बहुत सारी खूबसूरत जगहें है जिनको देखने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं। कई जगहों की बनावट इतनी सुंदर होती है कि बार- बार यहां आने का मन करता है। आज हम आपको दूनिया के एेसे ही कुछ सुंदर फाउंटेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देखकर आपका मन भी वहां जाने को करेगा। अगर आप भी किन्हीं जाने का प्लान बना रहें हो तो आप इन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।

 

1.फाउंटेन ऑफ वेल्थ (सिंगापुर)


गिनेस रेकॉर्ड ने इसको दुनिया का सबसे बड़ा फाउंटेन होने खिताब दिया हुआ।फाउंटेन ऑफ वेल्थ ने 1,683 स्क्वायर मीटर का एरिया घेरा हुआ है और इसकी कुल हाइट 13 मीटर यानी की 42 फीट है. इस फाउंटेन मे लोग सिक्के डाल कर अपनी विश मांगते है।


2.फाउंटेन ऑफ बेलाजिओ (लास वेगास)


 इस सुंदर फाउंटेन के पानी ककी लहरें को 20 मंजिल बिल्डिंग तक ऊंचा उठ सकते हैं और यह एक बार मे 77,284 लिटर्स पानी हवा मे उछाल सकता है। इन में लगी लाइट्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है।ॉ

 

3.अकानुरा, एफ्टेलिंग (काटशयूवेल, नेदरलंड्स )


इसको हिस्टोरिक याद के तौर पे 2012 मे बनाया गया था। इसमें 200 से भी ज़यादा फुब्बारे लगे है और इसमे 900 से भी ज्यादा लाइट्स लगी हुई है जो इसकी खूबसूरती को और भी निखार देती है।

 

4. मूनलाइट रेनबो फाउंटेन (सीओल ,साउथ कोरिया )

रोड के नीचे बना यह फाउंटेन बहुत दिखाई देता है।

5.दुबई फाउंटेन (दुबई)


इस फाउंटेन में 25 कलर लगे हुए हैं जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।
 

6. मेटामोरफोसिस मिरर फाउंटेन , अमेरिका


इसको बनावट व्यक्ति के चेहरे की तरह है। इसको देखकर लगता है जैसी व्यक्ति के मुंह से पानी गिर रहा हो।

 

7. द मॅजिक फाउंटेन ऑफ मोंतजूïसी,स्पेन


यह फाउंटेन बहुस ही खूबसूरती से बनाया गया है।

 

8. द बकिंघम मेमोरियल फाउंटेन – शिकागो, इलेनॉइस, USA

9. फ्लोटिंग फुकेत फाउंटेन, पेन

जैसी आसामान में किसी ने नल खुला छोड़ दिया हो इसको देखकर एेसा लगात है।

 

10. द वोल्केनो फाउंटेन, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स 9. फ्लोटिंग फुकेत फाउंटेन, पेन
 


यह एेसा लगता है जैसे रंगों से भरा पानी ऊपर की ओर जा रहा हो।

 

Punjab Kesari