बेटा-बेटी के लिए सेलिब्रेट कर रहे हैं पहली लोहड़ी तो Cake के लिए यहां से लीजिए Ideas
punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 02:24 PM (IST)
लोहड़ी का त्यौहार भारत के कई हिस्सों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, खासकर पंजाब में। पंजाब में इस दिन फसलें काटी जाती है। वहीं, यह त्यौहार नव-विवाहित जोड़े और नवजन्में बच्चे के लिए भी खासतौर पर मनाया जाता है।
जिन लोगों के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजती हैं, वह बड़ी ही धूमधाम से इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं और पार्टी-डिनर आदि आर्गेनाइज्ड करते हैं। अगर आप भी अपने पहले बच्चे के लिए लोहड़ी पर पार्टी आर्गेनाइज्ड कर रहे हैं तो उन्हें स्पैशल केक से खास बना सकते हैं।
आजकल सिर्फ जन्मदिन पार्टी ही नहीं बल्कि शादी से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक, लोग हर खुशी में केक काटना पसंद करते हैं। आप यूं भी कह सकते हैं कि हर खास मौके पर केक काटना आजकल ट्रैंड बन गया है।
ऐसे में क्यों ना इस ट्रैंड को लोहड़ी के साथ भी जोड़ा जाए। अगर आप भी लोहड़ी पर अपने बेटा या बेटी के लिए सेलिब्रेशन पार्टी रख रहे हैं तो इन केक से आइडिया ले सकते हैं।
चलिए दिखाते हैं लोहड़ी के लिए खास केक डिजाइन्स...