Birthday Special: अदा खान की खूबसूरती का खुल गया राज, आप भी करें ट्राई

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 01:54 PM (IST)

अदा खान टीवी जगत की मशहूंर अभिनेत्री हैं। अदा अपने ग्लैमरस और खूबसूरत स्टाइल के दम पर बॅालीवुड की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। मेकअप लुक हो या न मेकअप, अदा की स्किन हमेशा ही ग्लो करती नजर आती है। यही कारण कि लड़कियां भी उनकी खूबसूरती का राज जानने के लिए उत्सुक रहती हैं। चलिए आज हम आपको अदा खान के कुछ ऐसे ब्यूटी सीक्रेट्स बताते हैं।
  

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अदा खान का कहना है कि वो अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए गुलाबजल के साथ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती है। क्योंकि उनका कहना है कि एलोवेरा में इसमें हर्बल और औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से चेहरे दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं और चेहरा खिल उठता है। यहां तक कि रात में मेकअप उतारने के लिए भी वो एलोवेरा जेल का ही यूज करती हैं। वहीं गुलाबजल की बात करें तो गुलाब जल चेहरे की सुंदरता बनाए रखने में सहायक है। इसे आप किसी भी मौसम में चेहरे पर लगा सकती हैं। ये स्किन को हेल्दी बनाए रखने में काफी मदद करता है।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

1. एलोवेरा जेल से मसाज करने पर चेहरे की गंदगी निकल जाती है।
2. एलोवेरा का इस्तेमाल सनबर्न की समस्या से साथ टैनिंग भी दूर करता है।
3. स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए एलोवेरा जेल से रोजाना मसाज करें।
4. इसे चेहरे पर रोज लगाने से पिंपल्स, मुहांसे, खुले पोर्स और एंटी-एजिंग जैसी परेशानी आपको नहीं होगी।
5 बता दें कि इसमें एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होने के कारण एलोवेरा मुंहासे, एक्ने और पिंपल्स को भी दूर करता है। इसके लिए आप एलोवेरा में शहद मिलाकर रोजाना लगाएं। ऐसा करने से आपको थोड़े ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

 

गुलाब जल का इस्तेमाल

1 गुलाब जल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को स्वस्थ बनाने में सहायक है। ये चेहरे के कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने का काम करता है। इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होते हैं।
2 थकान के कारण चेहरे पर सूजन हो जाती है। ऐसे में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन की सूजन को कम करता है।
3   इसके इस्तेमाल से  चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियां भी कम हो सकती है। 
4  रोजाना कॉटन की मदद से चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। इससे आपकी स्किन जानदार होगी। इसका टोनर स्किन को क्लींजिंग करता है।
5 ये आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने में सहायक है।
6  चेहरे की जलन और खुजली को दूर करने में मदद करता है।  

 

 

 

Content Writer

vasudha