Bipasha Basu की एजलेस ब्यूटी का राज है बेसन और एलोवेरा जेल, ऐसे करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 11:07 AM (IST)

बोंग ब्यूटी बिपाशा बसु आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं। चाहे वो उम्र में 40 वीं का पड़ाव को पार कर गई हैं लेकिन वो आज भी जवान दिखती हैं, उनके चेहरे पर झुर्रियों का नामो-निशान नहीं है। जबकि इस उम्र में बहुत सी महिलाएं खुद को बढ़ापे के करीब पाती हैं। लेकिन अगर आप बिपाशा कि तरह ब्यूटी  रुटीन को अच्छे तरह से फॉलो करें तो खूबसूरत नजर आ सकती हैं।आपको बता दें कि बिपाशा अपनी त्वचा के लिए ऐसे होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं जो उनकी त्वचा पर झुर्रियां नहीं आने देता। आईए जानते हैं बिपाशा की इस एजलेस ब्यूटी का राज...

दरअसल कुछ दिनों पहले बिपाशा ने बेसन और हिबिस्कस पाउडर से फेस पैक बनाया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसे बनाना बेहद आसान है...

हिबिस्कस पाउडर फेस पैक बनाने की विधि

1. बेसन लें और इसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
2. फिर ऊपर से हिबिस्कस पाउडर डालें।
3. इसे थोड़ा पतला या गाढ़ा करने के लिए दही और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4.सबको मिलाएं और चेहरे और गले पर लगा लें।
5. 20 मिनट छोड़ें और फिर मुंह धो लें।

त्वचा के लिए बेसन, हिबिस्कस पाउडर और एलोवेरा के फायदे

बेसन पारंपरिक रुप में स्किनकेयर रुटीन में इस्तेमाल किया जाता रही है। द ओपन डर्मेटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित 2017 के एक अध्ययन के अनुसार, बेसन त्वचा के लिए एक टॉनिक के रुप में काम करता है, इसे साफ करने और इसे एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह त्वचा के टैन को और कम करता है और ऑयल में कमी लाता है। वहीं हिबिस्कस यानी कि गुडहल का पाउडर के त्वचा के लिए अपने फायदे हैं। इस फूलों के अर्क में विटामिन सी और एंथोसायनिन होता है, जो एंटीऑक्सिडेंट प्रभावों के साथ यौगिकों पर बेहतरीन तरीके से काम करता है। इसलिए इन दोनों सामग्रियों से त्वचा अच्छी होती है। वहीं ईरानी जर्नल ऑफ मेडिकल साइंसेज में 2019 के एक अध्ययन के अनुसार, एलोवेरा जेल लचीलापन बढ़ाता है और त्वचा की नाजुकता को कम करता है। इसमें एमिनो एसिड और जिंक के साथ म्यूकोपॉलीसेकेराइड शामिल होते हैं, जो त्वचा की टूटने, नमी को रोकने और फाइन लाइन्स को कम करते हैं। 

Content Editor

Charanjeet Kaur