मेंढक को भगवान की तरह पूजते हैं इस गांव के लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 02:35 PM (IST)

भारत में कई छोटे-बड़े शहर हैं और कई जगहें अपनी अजीब परंपराओं के लिए मशहूर हैं। ऐसा ही उत्तर प्रदेश का एक शहर है लखीमपुर। यहां एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान की जगह मेंढक की पूजा की जाती है। 
खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन वाला यह मंदिर 200 साल पुराना है। यह मंदिर लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कस्बे में स्थित है। यहां अक्सर लोग बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदा से पीड़ित रहते हैं। इसी वजह से उन्होंने मेंढक का मंदिर बनाकर उसकी पूजा करनी शुरू की क्योंकि लोगों का मानना है कि इससे इन प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है। यहां के लोगों का मानना है कि मेंढक देव उनके गांव की रक्षा करते हैं और वे मेंढक को भगवान की तरह पूजते हैं।
 वैसे तो हर रोज इस मंदिर में लोग माथा टेकने आते हैं लेकिन दीपावली और शिवरात्रि के दिन यहां भक्तों की काफी भीड़ होती है। यहां लोग दूर-दूर से अाकर अपनी मन्नतें पूरी करवाने के लिए मेंढक की पूजा करते हैं। 
 

Punjab Kesari