Goa जाने से पहले जान लें ये नियम- कायदे, वरना Holiday एंजॉय करनो हो जाएगा मुश्किल

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 03:31 PM (IST)

गोवा का नाम सुनते ही सब को चेहरे पर पर मुस्कान आ जाती है। ये खूबसूरत जगह का दीदार तो हर कोई करना चाहता है। लोगों यहां अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ छुट्टियां बिताने जाते हैं। यहां पर विदेशी पर्यटकों की भी धूम देखने को मिलती है। अगर आप भी गोवा में घूमने का प्लान कर रही हैं तो जरूरी है कि गोवा पर्यन विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा- निर्देश को भी जान लें। दरअसल, गोवा पर्यटन विभाग ने वहां आने वाले पर्यटकों के लिए नए नियम और दिशा- निर्देश जारी किए हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि लोग विदेश टूरिस्ट को देख कर सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं, मगर अब आप गोवा में ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि जारी किए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक आपको किसी विदेशी पर्यटकों के साथ सेल्फी या तस्वीरें क्लिक करने से पहले उनकी अनुमति लेनी होगी। इतना ही नहीं विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा- निर्देश का उद्देश्य बस यात्रियों की प्राइवेसी की रक्षा करना है। आप भी नजर डालिए गोवा पर्यन विभाग द्वारा जारी की गई....

PunjabKesari

एडवाइजरी

- विदेशी पर्यटकों की अनुमति के बिना सेल्फी और तस्वीरों पर रोक।

-खुले में शराब का सेवन दंडनीय अपराध है।

PunjabKesari

- खुले इलाकों में खाना बनाने पर भी रोक।उलंघन करने पर लगेगा 50,000 रुपये तक  का जुर्माना है।

- समुद्री चट्टानों जैसी खतरनाक जगहों पर सेल्फी नहीं लेनी है।

- निजी स्थलों पर कुछ भी लिखने पर रोक है।

- पंजीकृत होटल/ विला या आवास बुक करने की सलाह।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static