बच्चों को सपनों की दुनिया का अहसास करवाएंगे ये ड्रिमी रूम डिजाइन्स

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 11:35 AM (IST)

बचपन जिंदगी का एक ऐसा अनमोल हिस्सा है, जिसे कोई भी भूलना नहीं चाहता और अगर मौका मिले तो एक बार फिर बचपन में जाना पसंद करता हैं। बच्चे अक्सर सपनों और कार्टून की दुनिया में खोए रहते हैं। उनकी पसंद भी ड्रीम्स और कार्टूनों तक सीमित रहती हैं, तो क्यों न उनके रूम को भी ड्रिमी और कार्टून थीम दिया जाए। इससे उनका कमरा खूबसूरत भी दिखेगा और बच्चा अपने रूम अच्छा महसूस भी करेगा। आज हम आपको बच्चों के रुम डिजाइन्स दिखाएंगे, जो बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी सपनों की दुनिया का अहसास करवाएगे। 

 


आप बच्चे के बैडरूम में बिल्कुल बिस्तर के साथ वाली दीवार पर इस तरह का बार्बी वॉलपेपर अटेच करवा सकते है। 

आप बच्चे के बैडरूम को ब्लू थीम देकर इस तरह से उनकी पसंद का कोई भी कार्टून उसके बैड के बिल्कुल ऊपर लगवा सकते है। 

अगर बच्चे को वाइल्ड कार्टून देखना पसंद है तो उसके बैडरूम की दीवार पर इस तरह का वॉलपेपर अटेच करवाए।

इस तरह से बच्चे के रूम को ड्रिमी लुक भी दिया जा सकता है। 

Punjab Kesari