होठों को मोटा करने के लिए इन्फ्लुएंसर ने रगड़ दी हरी मिर्च, लोग बोले- मर जाएंगे पर ये नहीं करेंगे

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 03:00 PM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया के दौर में आज कल हर कोई ज्ञान बांटता फिर रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि लोग भी बिना सोचे- समझे किसी की भी बातों में आकर कुछ भी कर लेते हैं। अगर आपको कोई कहे कि होठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप इसमें हरी मिर्च लगा लें, क्या आप ये सलाह मानेंगे? आपका तो हमें नहीं पता लेकिन कुछ लोग हैं जो इस बात को सही मान रहे हैं।  चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHUBHANGI ANAND 🧿👑 (@shubhangi_anand__)


इन दिनों दिल्ली की एक ब्यूटी इन्फ्लुएंसर काफी चर्चा में चल रही है। वह अपने होंठों को हेल्दी और उभरे हुए दिखाने के लिए उन पर हरी मिर्च रगड़ती हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में लहंगा पहन सजी- धजी दिखी एक लड़की हरी मिर्च का उपयोग करती नजर आ रही है। लड़की ने एक हरी मिर्च को दो भाग में काटा और अपने होंठों पर घिसने लगी। मिर्च लगने के कारण उनके होंठ सूज गए और देखने में ऐसा लग रही था जैसे लिप फिलर किया हो।

PunjabKesari
लिप्स पर मिर्च घिसने के बाद ब्राउन लिप लाइनर का इस्तेमाल किया और ग्लॉस के साथ होंठों को बहुत ही खूबसूरत बना दिया। इतना ही नहीं शिवांगी नाम की इस  इन्फ्लुएंसर ने वीडियो के नीचे अपने दर्शकों से भी पूछा कि क्या वे इसे ट्राई करना चाहेंगे? यह वीडियो आग की तरह फैल गया और लोगों के कमेंट देख तो आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे।

PunjabKesari
 एक यूजर ने लिखा- बहन मधुमक्खी को बुला लेती या अच्छे करके जाती तुम्हारे होंठ। वहीं एक यूजर ने लिखा- मर जाएंगे पर मिर्च होठों पर कभी नहीं लगाएंगे।  किसी ने कहा कि होंठों को मोटा करने के लिए हरी मिर्च के इस्तेमाल करना बेवकूफी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static