घर है छोटा तो इस तरह करें सामान को Arrange , दिखेगा सुदंर

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 03:19 PM (IST)

घर को सजाने के लिए लोग जो भी देखते हैं वही खरीद कर ले आते हैं। लोग सामान खरीद तो लाते है लेकिन इन्हें रखने के लिए जगह कम पड़ जाती है। कई बार तो घर छोटा होने के कारण भी सामान रखने के लिए जगह नहीं मिलती। छोटे घर में सामान को अरेंज करना बहुत ही मुश्किल काम है। ज्यादा सामान से घर भरा तो लगता है लेकिन सुदंर नहीं। आज हम आपको कुछ एेसे टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप सही तरह से सामान रख कर घर को सुदंर बना सकते है।

 

1. Hanging Basket


छोटा- मोटा सामान रखने के लिए इस तरह के  Hanging Basket का इस्तेमाल कर सकती है। ये जगह भी कम लेगी और देखने में भी सुंदर लगेगी।

 

2. Cups को Hang करें


अगर आपके किचन में कप जगह है तो कप को इस तरह से लटका कर भी रख सकते हैं।

 

3. Rack


कपड़े रखने के लिए  Rack का इस्तेमाल करें। इस तरह से कपड़े रखने से वह खराब नहीं होगें और ढूढ़ने में आसानी भी होगी।

 

4. Fridge में सामान को Basket 


छोटे से फ्रिज में सामान रखने के लिए Basket का इस्तेमाल करें। इस तरह से सामान रखने में वह सुंदर दिखेगा।

 

5. Ironing Board को भी Hang करेें


कपड़ो को प्रैस करने के बाद Ironing Board को भी Hang कर के रखें। 

 

6. Shoe Rack

 

इधर- उधर पड़े जुत्तों को रखने के लिए इस तरह के Shoe Rack का इस्तेमाल करें। 

7. Teapots को Vase में बदलें


पुराने चाय के कप को फेकने से बेहतर है कि उन में छोटे- छोटे से फूल लगाएं।

Punjab Kesari