डोली में ससुराल गई दुल्हन की चंद घंटों बाद उठ गई अर्थी, रिसेप्शन से पहले दूल्हे ने कर दी पत्नी की हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 03:39 PM (IST)
शादी के बाद लड़का- लड़की की जिंदगी की नई शुरुआत होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में शादी ने दो लोगों की जिंदगी ही छीन ली। 2 दिन पहले जिस लड़की की डोली मायके से उठी थी, आज उसकी ससुराल से अर्थी उठी है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की। जो लड़का गाजे-बाजे के साथ घोड़े में सवार होकर अपनी दुल्हन लेने गया था उसी ने ही अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस घटना का गवाह बना है। पुलिस के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बृजनगर स्थित एक मकान से असलम (24) और उसकी पत्नी कहकशा बानो (22) के शव बरामद किए जिन पर चाकू से वार के निशान थे। उन्होंने बताया कि असलम और कहकशा बानो की रविवार को शादी हुई थी और मंगलवार की रात उनकी शादी का रिसेप्शन रखा गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब दोनों अपने कमरे के भीतर समारोह के लिए तैयार हो रहे थे तब दूल्हे की मां ने दुल्हन की चीख सुनी और वहां पहुंची। कमरा अंदर से बंद था, जब परिवार के सदस्यों ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों कमरे में खून से लथपथ पड़े थे। पुलिस को आशंका है कि किसी बात को लेकर दंपति के बीच कहासुनी हुई और पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि दोनों ने कमरा अंदर से बंद किया था और चीखने की आवाज के बाद दोनों मृत मिले। घटना कैसे घटी इसकी जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लड़की के सीने पर बड़ा घाव है। उसकी बांह भी काटने की कोशिश की गई है। असलम की गर्दन पर चाकू से वार है और उसके जांघ पर भी। सोचने वाली बात है कि ऐसी भी क्या बात हुई कि पति ने 15 बार चाकू गोद कर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पड़ोस वालों की मनें तो असलम शादी के बाद से ही जीब हरकतें कर रहा था। बहकी-बहकी बातें कर रहा था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। उसके ब्लड प्रेशर की दवाएं लेने की बात भी सामने आई है। खबर है कि असलम के पिता उसकी शादी कहीं और कराना चाहते थे। मगर बेटे की जिद की वजह से उसका निकाह कहकशां से ही कराया गया।पुलिस अंदेशा लगा रही है कि पहले असलम ने पत्नी पर वार किया होगा। इसके बाद बीच बचाव में कहकशां ने भी असलम को चाकू मारा होगा।