आंगनवाड़ी में उपमा नहीं चिकन फ्राई खाना चाहता है बच्चा, सरकार ने कहा- हम बदलेंगे मेन्यू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:52 PM (IST)

नारी डेस्क: केरल के एक छोटे लड़के का आंगनवाड़ी में बिरयानी परोसने का अनुरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो क्लिप में, बच्चा कह रहा है कि उसकी आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई परोसा जाना चाहिए, इसके वायरल होते ही आंगनवाड़ी के मेन्यू को बदलने पर विचार होने लगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TRIJAL_S_SUNDHAR (@trijal_s_sundhar)


यह वीडियो रिजुल एस सुंदर का है जिसे प्यार से शंकु कहा जाता है।  वीडियो में वह मासूमियत से अपनी मां से कहता है-'मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह 'बिरनानी' (बिरयानी) और 'पोरिचा कोझी' (चिकन फ्राई) चाहिए।' उनकी मां ने बताया कि घर पर बिरयानी खाते समय उन्होंने यह वीडियो बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया। 

 

इस वीडियो पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने फेसबुक पर इस बच्चे शंकु का वीडियो शेयर करते हुए घोषणा की कि राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी छात्रों के लिए मेनू की समीक्षा करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि शंकु के अनुरोध के अनुसार आंगनवाड़ी में भोजन मेनू में संशोधन किया जाएगा।

 

शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा, 'शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए व्यंजन सूची की समीक्षा की जाएगी।' जॉर्ज ने बताया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static