Modern Trend: डिजाइनर्स की 8 डिफरैंट स्टाइल साड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 10:55 AM (IST)

इंडिया में काबिल डिजाइनर्स की कोई कमी नहीं हैं। अपनी इसी काबिलियत को जाहिर करने के लिए फैशन डिजाइनर्स हर साल अपनी नई कलेक्शन पेश करते हैं जिसमें वो अपने कस्टमर्स की पसंद और ट्रेंड का पूरा ख्याल रखते है। जल्द ही वेडिंग सीजन में शुरु हो जाएगा और डिजाइनर कपड़ों की डिमांड़ भी बढ़ जाएगी। इसलिए हर साल वेडिंग सीजन से पहले डिजाइनर्स ब्राइड्स व ब्राइडसमेड के लिए नई कलेक्शन लेकर आते हैं जिनसे सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि आम लड़कियां भी ढेरों टिप्स लेती हैं। बात अगर हाल ही में हुए India Couture Week 2019 की करें तो इस फैशन शो में भी कई डिजाइनर्स ने अपनी लेटेस्ट वेडिंग कलेक्शन पेश की जिसमें कई फैशन ट्रेंड देखने को मिले, वहीं साड़ियां की डिफरैंट डिजाइन्स व स्टाइल भी नजर आए। 

 

अगर आप भी साड़ियां पहनने की शौकीन हैं तो इस फैशन शो में अलग-अलग डिजाइनर्स द्वारा पेश डिफरैंट साड़ी स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। चलिए आज हम आपको दिखाते हैं India Couture Week 2019 की बेस्ट साड़ियां जिनसे गर्ल्स व ब्राइड्स ढेरों आइडियाज ले सकती हैं। 

डिजाइनर अमित अग्रवाल की थाई हाई स्लिट साड़ी जिसके साथ मॉडल ने पहना ऑफ शोल्डर ब्लाउज।  

डिजाइनर जोड़ी Pankaj & Nidhi की गाउन स्टाइल साड़ी जो मॉडर्न ब्राइडल के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

डिजाइनर Gaurav Gupta की ब्लैक गाउन स्टाइल लेकिन वन शोल्डर साड़ी जिसे लड़कियां कर सकती हैं कैरी। 

डिजाइनर Rahul Mishra की हैवी वर्क साड़ी जिसके साथ मॉडल ने ब्लेजर और दुपट्टा कैरी करके दिया वेस्टर्न ट्विस्ट। 

डिजाइनर Suneet Verma की लाइट येलो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी जिसके साथ मॉडल ने कैरी किया फुल स्लीव्स ब्लाउज। 

डिजाइर जोड़ी Shyamal & Bhumika की ये शियर हैवी इम्ब्रॉयडर्ड साड़ी न्यूली वेड्स के लिए परफेक्ट हैं जिसके साथ क्रॉप टॉप बोट नेक ब्लाउज काफी स्टाइलिश लग रहा है। 

डिजाइनर Reynu Taandon ने शियर गोट्टा वर्क साड़ी और डीव वी-नेक ब्लाउज भी काफी अट्रेक्टिव हैं। 

मशहूर डिजाइनर Falguni Shane Peacock ने शियर साड़ी के साथ मॉडल ने पहना क्लीवेज टच विद चौकर स्टाइल ब्लाउज कैरी किया। 

Content Writer

Sunita Rajput