सज-धजकर Cannes में पहुंची गंजी लड़की, बिना बालों के भी बाकी हसीनाओं को कर गई फेल
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 07:02 PM (IST)

नारी डेस्क: किसी व्यक्ति की सुंदरता केवल उसके बालों, त्वचा या कपड़ों से तय नहीं होती है, बल्कि उसके स्वभाव, दयालुता और उसके व्यक्तित्व से भी तय होती है। यह बात साबित की यूट्यूबर और मेकअप आर्टिस्ट एमी कॉम्ब्स ने जो हाल ही में कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आई। उनके लुक की खा बात थी उनका गंजापन जिसे उसने पूरी शान से फ्लॉन्ट किया।
24 साल की इस हसीना की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वो दूसरों को अपने लुक्स से शर्मिंदा होने के बजाय उन्हें गर्व करने की प्रेरणा दे रही है और इस तरह की हिम्मत हर किसी में नहीं होती। रेड कार्पेट पर भी उनका कमाल का कॉन्फिडेंस देखने को मिला। वाइट कलर का डीप वी नेकलाइन गाउन में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिया।
हसीना ने लिप्स को न्यूड रखा और हैवी आईलैशिज लगाकर आंखों के आसपास गोल्डन शिमर को चिपका लिया। जिसने उनके ओवरऑल अंदाज को ही एन्हांस कर दिया। उनके इस कातिलाना अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया। एमी कॉम्ब्स (Emmy Combs) एक ऐसी शख्सियत हैं जो बचपन से ही सौंदर्य की परिभाषा को नया रूप देती आ रही हैं।
एमी ने केवल एक साल की उम्र में अपने सारे बाल खो दिए थे। उन्हें एक दुर्लभ प्रकार की एलोपेशिया (Alopecia) है, जिसमें शरीर के सभी बाल झड़ जाते हैं। इस बीमारी ने एमी को तोड़ा नहीं, बल्कि उन्होंने अपनी अलग पहचान को अपनाया और उसे अपना सबसे बड़ा आत्मविश्वास बना लिया। एमी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं वो अपने मेकअप टैलेंट से लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। इंस्टाग्राम और टिक-टॉक पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। उन्होंने खुद की खूबसूरती को स्वीकारा और दूसरों को भी सिखाया कि आत्मविश्वास ही असली सुंदरता है। उन्होंने अपने इस कान्स लुक से दुनिया को बता दिया है कि खूबसूरती बालों, स्किन या लुक्स में नहीं, बल्कि इस बात में है कि आप खुद को कैसे देखते हैं और खुद से कितना प्यार करते हैं।”