गश खाकर सड़क पर गिरा एंबुलेंस का स्टाफ, नहीं लगाया किसी ने हाथ

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 06:40 PM (IST)

कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है लगातार देश में इसके मामलों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं हमारे कोरोना वॉरियर्स दिन रात एक करके हमें इस वायरस से बचा रहे हैं इस समय जिन परिजनों को खुद उनके परिवार वाले हाथ नहीं लगा रहे हैं उन का संस्कार भी कोरोना वॉरियर्स कर रहे हैं लेकिन अगर इन्हीं कोरोना वॉरियर्स के साथ ऐसा सलूक हो जो मानवता की सारी हदें पार कर दे तो क्या हो?

एक ऐसा ही मामला सामने आया मध्यप्रदेश के सागर जिले से जहां एक ऐसी घटना हुई जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। हुआ यूं कि पैरामेडिकल कर्मचारी गश खाकर रास्ते पर गिर पड़ा लेकिन बीएमसी के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने उसकी मदद के लिए हाथ तक आगे नहीं बढ़ाया।


25 मिनट तक जमीन पर पड़ा रहा

मई के महीने में भीषण गर्मी में पीपीई किट पहने एंबुलेंस में तैनात पैरामेडिकल कर्मचारी करीब 25 मिनट तक जमीन पर पड़ा रहा लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। खबरों की माने तो सागर के टीवी अस्पताल से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा था इसके बाद पैरा मेडिकल का एक स्टाफ मेंबर बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा।

उसे करीब आधे घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल गश खाकर गिरने का कारण पता नहीं चल पाया है।

Content Writer

Janvi Bithal